Showing posts with label जर्मनी. Show all posts
Showing posts with label जर्मनी. Show all posts

Wednesday, 17 June 2009

पोटेंस्टींन

११ जून २००९ को ऑफिस में छुट्टी थी। अब हफ्ते के बीच में एक दिन की छुट्टी में बहार तो जा नही सकते हैं। तो लोकल घूमने का प्रोग्राम था। नुरेम्बर्ग फ्रंकोनिया इलाके में आता है। पोटेंस्टींन फ्रंकोनिया का पहाडी इलाका है जिसको फ्रंकोनिया का स्विट्जरलैंड कहते हैं। तो ऑफिस वालों के साथ पोटेंस्टींन घूमने गए। वहां तक के लिए लोकल टिकेट ही लगता है। पूरे ग्रुप का एक ग्रुप टिकेट लिया € २८ का. पहले ट्रेन से पेगनित्ज़ जाना था और वहां से बस पकड़नी थी।

Pegnitz

जैसे ही नुरेम्बर्ग से बहार निकले, पहाडियां शुरू हो गई। और मौसम भी बहुत सही हो रहा था। ट्रेन से ही नज़ारा देखने वाला था। बहुत साफ़ सुथरी और सुंदर जगह है।

From Pottenstein - Franconian Switzerland

पेगनित्ज़ पहुचे तो बारिश होने लगी। उसी में बस पकड़नी थी जो अभी आई नही थी। स्टेशन के बगल में ज़रा सी जगह में सर छुपा के बारिश से बच रहे थे। थोडी देर बाद बस आई तो झट से बैठ गए।
From Pottenstein - Franconian Switzerland

Teufelshöhle

बस तो पोटेंस्टींन तक जा रही थी पर हम बीच में ट्यूफेल्शोह्ल पे उतर गए। यहाँ पे बहुत पुरानी गुफाएं हैं। तो बस फ़िर क्या था, उतर कर टिकेट लेकर घुस गए। एक गाइड था जो गुफा के बारे में बता रहा था, जर्मन में। पर बाद में कहीं से टेप रिकॉर्डर से इंग्लिश में भी सुनाता था। इंग्लिश बोल नही पाटा था, बस इशारे करता था और टेप से आवाज़ आती थी।
From Teufelshöhle

गुफा बहुत बड़ी थी। लगभग एक किलोमीटर लम्बी थी। हिम युग मिएँ यहाँ भालू रहते थे, जो १०,००० साल पहले की बात है।
From Teufelshöhle

गुफा के कुछ इलाके ३००,००० साल पुराने थे। गुफा कैल्शियम के पत्थर की थी तो stalactites & stalagmites बहुत थे। यह गुफा की छत से पानी चूने से बनते हैं। १०० साल में सिर्फ़ १३ मिल्लिमीटर ही बढ़ते हैं, तो सूचिये की इतना बड़ा बनने में कितना टाइम लगा होगा। गुफा घूमने के बाद हमने वही पे नाश्ता किया और किसी तरह भीगते भीगते बस पकड़ी। तेज़ बारिश हो रही थी.
From Teufelshöhle
Pottenstein
गुफा घूमने के बाद फ़िर हम बस पकड़ के पोटेंस्टींन पहुचे। वहां से अगली बस पकड़नी थी जो छूट गई। तो हमने पहाडी जंगल में ट्रेक्किंग की। ट्रेक्किंग अच्छा adventure था। रास्ता गीला और भीगा हुआ था।
From Pottenstein - Trekking
ट्रेक्किंग के बाद एक कैम्पिंग ग्राउंड पे पहुचे। वहां पे लोग अपना अपना कारवां लेकर आए थे और बना खा रहे थे। कुछ लोग पास में बोटिंग कर रहे थे। यहाँ पे हमने खाना खाया, फ़िर आगे गए। फोटो में आपको पीछे कारवां दिख रहे होंगे जैसा स्वदेस फ़िल्म में शाहरुख़ खान चला रहा था।
From Pottenstein - Franconian Switzerland

Museum Train
आगे पोटेंस्टींन में एक पुरानी छोटी ट्रेन चल रही थी Behringersmühle से Ebermannstadt तक जो ४५ मिनट का रास्ता है। ट्रेन से जगह देखने में बहुत अच्छी लग रही थी। मज़ा आया। फ़िर Ebermannstadt से Forchheim होते हुए नुरेम्बर्ग आ गए।
From Pottenstein - Museum Train

Monday, 8 June 2009

नुरेम्बर्ग में घूमने का दूसरा दिन

City Center
आज के सैर की शुरुआत सिटी सेण्टर से हुई। यह जगह मैं मार्केट के पास ही है और यहाँ पे कई बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर हैं। यहाँ पे कई सुंदर ऐतिहासिक इमारतें थी, पर मुझे समझ नही आ रहा था की कौन क्या है। एल्बम में कुछ फोटो के साथ कमेंट्स लिखे हैं।

From Around Main Market
दुकानें और ऑफिस

From Around Main Market
फव्वारा


Museum of Modern Art
यहाँ के लोग कला की बहुत कद्र करते हैं। हर बड़े शहर का अपना माडर्न आर्ट म्यूज़ियम होता है। मुझे देखने का मन था तो अन्दर गया। अच्छा था। कई पेंटिंग और मूर्तियाँ थी। और कुछ तो सही में माडर्न टाइप की चीज़ें थी, जैसे ट्यूब से यह सुंदर कलाकृति बनाई गई थी।

From Museum of Modern Art


German National Museum
फ़िर मैं जर्मनी के नेशनल म्यूज़ियम भी गया। यह बहुत बड़ा था और जर्मनी के इतिहास से जुड़ी कई चीज़ें थी। जर्मनी का हजारों साल का इतिहास एक साथ दिखाया हुआ था। यह इतना बड़ा था की मैं सारा घूम भी नही पाया। हूमते घुमते थक गया। अकेले इस म्यूज़ियम के लिए पूरा दिन कम है।

From Germany National Museum

यह दुनिया का पहला ग्लोब है

From Germany National Museum
चर्च की सजावट

From Germany National Museum
पुराने बर्तन

From Germany National Museum
Dressing Table

From Germany National Museum
Pillars of Human Rights

Children's Museum
आख़िर में मैं बच्चों के म्यूज़ियम गया। यहाँ बच्चों के लिए पुराने ज़माने के घर के समान रखे थे। बहुत कुछ रखा था बच्चों के खेलने के लिए। तीन मंजिल में बस बच्चे भरे पड़े थे और खेल रहे थे। खेल के साथ साथ chemistry-bology etc. सीख भी रहे थे. Did you know that Kindergarten is a German word? Kinder=children Garten=garden

From Nuremberg Nearby Hotel

Kinder Museum
From Germany People


लौट के बुध्धू घर को आए
In the end, I returned back to my hotel (photo below) and ate a salad which I purchased on the way.

From Nuremberg Nearby Hotel
Hotel

From Nuremberg Nearby Hotel
Lunch

Sunday, 7 June 2009

नुरेम्बर्ग में घूमने का पहला दिन

City Tour
आज मैं नुरेम्बर्ग शहर घूमने गया। घूमने के लिए कई जगह हैं यहाँ पे पर अगर आपको जर्मन आती है तो मज़ा आएगा। क्योंकि लगभग सब जगह जर्मन में ही लिखा होता है (कोई इंग्लिश नही) तो बहुत साड़ी चीज़ें समझ नही आती है।

एउरोपे के हर शहर का एक सिटी टिकट या पास होता है। उससे आप लगभग सारे म्यूज़ियम देख सकते हैं। ऐसे अलग अलग देखने में महंगे पड़ते हैं। इस टिकट में शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, ट्राम, मेट्रो, ट्रेन) का पास भी होता है। यह पास १ या २ दिन के मिलते हैं। मुझे यह अच्छा सौदा लगता है। एउरोपे घूमने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करना चाहिए। टैक्सी से घूमना महंगा भी होता है और आप रास्ते की चीज़ें देख नही सकते। पर इसके लिए थोडी प्रैक्टिस होनी चाहिए, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने की और नकशा पढ़ने की। यह टिकट tourist information office में मिलते हैं जो अक्सर ट्रेन स्टेशन के पास होता है। साथ में शहर का नकशा लेना मत भूलिएगा।

एक और आप्शन होता है सिटी टूर लेने का। ऐसे गाइडेड टूर केवल बड़े शहरों के होते हैं। अगर आप १-२ दिन के लिए किसी शहर घूमने गए हैं तो यह लेना सही रहता है। १ दिन में यह बहुत जगह दिखा देता है, और इंग्लिश में भी मिल जाता है (चेक कर लीजियेगा )। यह सब इन्टरनेट से पता चल जाता है.

Railway Museum
तो मैंने नुरेम्बर्ग का सिटी टिकट लिया और निकल पड़ा। पहले मैं रेलवे म्यूज़ियम घूमने गया। यह स्टेशन से थोडी दूरी पर था। काफ़ी अच्छा मबा है और देखने को बहुत कुछ है। अलग अलग टाइम की ट्रेन कैसी थी, पता चलता है। बच्चों के लिए खेलने के लिए ट्रेन की झांकियां भी थी।
Official website
wikipedia

From DB Railway Museum


From DB Railway Museum


From DB Railway म्यूज़ियम
इस म्यूज़ियम में बहुत प्यारी झांकियां भी थी। खिलौने वाली ट्रेनें चलती थी।




Nicolaus Copernicus Planetaurium
इसके बाद मैं निकोलौस कोपर्निकस प्लानेटेरियम देखने गया। निकोलौस कोपर्निकस एक astronomer थे जिन्होंने बोला था की पृथ्वी सूरज का चक्कर लगाती है। अपने यहाँ तो प्लानेटेरियम भी नेताओं के नाम पे होते हैं। यहाँ पे एक शो चल रहा था। मैंने एक घंटा बैठा। शो जर्मन में था तो बस देख के समझ रहा था। फ़िर बीच में ही निकल आया।

Imperial Palace
इसके बाद मैं Imperial palace देखने गया। यहाँ पे जर्मनी के रजा रहते थे। बहुत बड़ा नही था पर सुंदर था। महंगा समान उन्होंने तिजोरी में बंद कर रखा था, बस फोटो लगा रखा था। हथियार और कवच वगैरह दिखा रहे थे।

From Nuremberg Emperial Palace


From Nuremberg Emperial Palace


From Nuremberg Emperial Palace


From Germany People
गाइडेड टूर जर्मन में था, तो ज़्यादा समझ नही आया। पर गाइड बहुत अच्छे से एक्टिंग करके बता रहा था तो मज़ा रहा था।

Main Market
इसके बाद मैं मैं मार्केट घूमने गया जहाँ पे नई दुकाने भी थी और पुराना लोकल मार्केट भी लगता है। इसके आस पास कुछ पुरानी इमारतें थी जो बहुत सुंदर बनी थी।

From Around Main Market


From Around Main Marketmainme
मेन मार्केट से महल की ओर जाती सड़क

From Around Main Market
फव्वारा

From Around Main Market
चर्च के सामने लोकल मार्केट

From Around Main Market
सब्जी की दुकान

Thursday, 4 June 2009

नुरेम्बर्ग होटल रूम की सैर

This is a guided tour of my hotel room.

Hotel Room Tour 1 from Prateek Srivastava on Vimeo.

Tour of my hotel room in Hotel Maxmillan, Nuremberg, Germany.




Hotel Room Tour 2 from Prateek Srivastava on Vimeo.

Tour of my hotel room in Hotel Maxmillan, Nuremberg, Germany.

Videos: Nuremberg Airport to Hotel

यह विडियो है कुछ नज़रों की जो Airport से होटल आते समय दिखे थे। मैं एक मर्सीडीज़ (टैक्सी) में बैठा था और कार के अन्दर से फोटो ले रहा था।



Tuesday, 2 June 2009

मेरा नया ऑफिस

आइये अब हम आपको अपने ऑफिस के बारे में बताते हैं मेरा ऑफिस नुरेम्बर्ग के south-west इलाके में बना एक बड़ा ऑफिस काम्प्लेक्स है। इसलिए इसका नाम है south west park जिसे जर्मन में Suedwestpark कहते हैं। ज्बहुत सारी कंपनियों का ऑफिस है यहाँ.

यहाँ पर इनका अपना हॉस्पिटल और होटल है। एक सुपर मार्केट भी है.




जो बिल्डिंग सबसे लास्ट में है उसमें मेरा ऑफिस है. एक फाइटर जेट भी आसमान में उड़ता दिख रहा है.



ऑफिस के पास यह फुटबॉल का मैदान है। दूसरी तरफ़ टेनिस कोर्ट है.

नुरेम्बर्ग में पहला दिन

पेरिस से नुरेम्बर्ग आते समय मेरी दोस्ती बगल के सीट वाले से हुई। उसका नाम बिल था। वैसे तो वह अमेरिकन था पर २० साल से नुरेम्बर्ग में रह रहा था। साथ में उसकी बीवी और २ बेटियाँ थी। छोटी वाली का नाम सांड्रा था। उनकी फोटो यहाँ लगाऊंगा।



एअरपोर्ट से टैक्सी में होटल आया। टैक्सी ड्राईवर एक मोटी सी औरत थी। इतनी ताकतवर लग रही थी की एक हाथ मारे तो मैं १० फीट दूर जाकर गिरुं। कार चलते हुए भी कुछ खा रही थी.

होटल आकर चेक-इन किया। फ़िर रूम में गया। पहला काम इन्टरनेट कनेक्ट किया। थोडी कोशिश के बाद वोह चलने लगा। तो सबको ख़बर किया।

कल (१ जून को) जब मैं आया तो 'Whitmonday' की छुट्टी थी। यहाँ की छुट्टी कर्फेव से कम नही होती है। एक दूकान नही खुली थी। खाने और दावा की भी बंद थी। बस किसी तरह ब्रेड मिल गया और McDonalds खुला था तो चिकेन बर्गर खाया। फ़िर थोड़ा आस पास घूमा।

होटल अच्छा है। हेलसिंकी वाले जितना अच्छा नही पर इसका रेट भी आधा है। होटल की विडियो बनाजी है मैंने. पीने का पानी सीधे टोटी से पीना होता है। अजीब लगता है। पर पानी बहुत अच्छा है। छोटी सी रसोई भी है। आज कुछ बनाकर देखूंगा। कल रात top ramen बनजा था.

आज सुबह का नाश्ता मैंने होटल के रेस्तरां में किया। अच्छा था। पर बहुत कुछ था। काजी समान ज़हन का non-veg था जो मैं नही खाता जैसे बीफ या पोर्क। नाश्ते में ब्रेड-चीज़, दूध-कोर्नफ्लाकेस, अंडा, केक, फल खाया। बहुत ज़्यादा था. ऑफिस आने की जल्दी थी.

मौसम बहुत अच्छा है। पोल्लुशन भी कम है। न ज़्यादा गर्मु, न ठंडी। दिन में 22C और शाम को 18C होता है। रात में 10C होता है पर रात में निकलना नही होता है।

ऑफिस के दोस्तों के साथ ऑफिस आया। ऑफिस में आकर मेनेजर से मिला। टीम वालों से भी मिला। अब बैठा हूँ काम के इंतज़ार में।

कंप्यूटर बन गया तो मैं रात को फोटो भेजूंगा।

नुरेम्बर्ग मैं आया

आज से कहानी शुरू होती है मेरे Nuremberg दौरे की। यह मेरा दूसरा दौरा है जर्मनी का। इसके पहले मैं अगस्त ६, २००८ को फ्रैंकफर्ट आया था एक महीने के लिए। उस बार तो लिखने का बिल्कुल टाइम नही मिला था। पर इस बार शायद टाइम रहेगा घूमने के लिए। तो नुरेम्बर्ग से पहले पिछली ट्रिप के बारे में थोड़ा बता दें...

फ्रैंकफर्ट में छुट्टी कम मिलती थी तो कम ही घूम पाया। कुछ जगह जो घूमा वे है:
- Frankfurt अपने में एक बड़ी जगह है।
- Rudeshiem जो Rhine नदी के पास बसा हुआ एक हिल स्टेशन है। बहुत सुंदर जगह थी।
- Hidelberg में एक सुंदर किला है.
- Munich एक बड़ा शहर है। बहुत सारी कंपनियां है.
- Den Haag, Rotterdam और Amsterdam जो नेदरलैंड में है।

इन सब जगह भी बस जल्दी जल्दी में ही देखा। फ़िर कभी जाऊंगा।



अब इस बार की ट्रिप पे आते हैं। मैं बंगलोर से मैं Air France की फ़्लाइट से पेरिस आया और फ़िर एक छोटे प्लेन से पेरिस से नुरेम्बर्ग। पेरिस तक करीब ८ घंटे लगे। वहां पे १.५ घंटे के बाद नुरेम्बर्ग की फ्लाईट थी। इतना टाइम इम्मीग्रेशन, कस्टम्स, सिक्यूरिटी जैसी चेक्किंग में चला गया। दौडे दौडे नुरेम्बर्ग की फ़्लाइट पकड़ी। फ़िर १ घंटा १५ मिनट में नुरेम्बर्ग पहुच गया। एअरपोर्ट पे कोई दिक्कत नही हुई। पेरिस में एअरपोर्ट बदलना था पर सब जगह इतने अच्छे से निशान बने थे की सब आसानी से हो गया।