Sunday, 16 August 2009

Switzerland-3: Lausanne

दूसरे दिन हम लौसान्न घूमने गएलौसान्न लेक जिनेवा के किनारे बसा है, जो देश के सबसे सुंदर जगहों में गिनी जाती है. असल में हम शहर नही घूमना चाहते थे, इस झील के किनारे के इलाके घूमना चाहते थेतो हम लौसान्न तो पहुचे पर वहां से हम तुंरत Montreux जाने वाली ट्रेन पकड़ेयह एक लोकल ट्रेन है जो लेक जिनेवा के किनारे-किनारे चलती हैबहुत सुंदर रास्ता है यहएक तरफ़ सुंदर पहाड़ जिनपर अंगूर की खेती होती है, और दूसरी तरफ़ बहुत सुंदर सी झील
6611_120661413216_503658216_2159653_6431479_n.jpg
हम लोग रास्ते में जो स्टेशन सुंदर लगता था, उसपे उतर जाते थेपहले हम एक बहुत छोटे स्टेशन संत सोफोरिन पे उतर गएस्टेशन से निकल कर गाँव में गएबगल में एक छोटा सा रास्ता था जो झील के किनारे जाता थापत्थर का प्लेटफोर्म बना थाथोडी हवा चल रही थी तो झील की लहरें आकर टकराती थीमैं पहले ही बता दूँ कि फोटो में जितना सुंदर लगता है, उससे कहीं ज़्यादा सुंदर जगह है
6611_120661468216_503658216_2159658_1637582_n.jpg

6611_120661618216_503658216_2159672_660976_n.jpg
वहां से हम लोग ट्रेन पकड़े और फ़िर एक और स्टेशन पे उतरे जिसका नाम था लुतरीयह थोडी बड़ी जगह थीकई बड़े बड़े घर थेयहाँ पर उतर कर हम झील कि तरफ़ गएझील के किनारे बहुत सारी नाव खड़ी थीऔर किनारे पे एक काफ़ी की दूकान थी जहाँ पे हमने काफ़ी पीकिनारे पे बत्तख तैर रही थीपास में पार्क था जहाँ बच्चे खेल रहे थेबहुत अच्छी हवा चल रही थीहम लोग झील के किनारे दूर तक सैर किए
6611_120661648216_503658216_2159675_5000025_n.jpg

6611_120661698216_503658216_2159681_2476017_n.jpg
वहां फाफी देर घूमने के बाद वापस स्टेशन की तरफ़ बढ़ेरास्ते में अंगूर का एक बाग़ था उसमें घुस गएवहां पे अंगूरों के साथ फोटो खिचवाएसब मिलकर बहुत मज़ा आयालोग भी अच्छे थे
6611_120661728216_503658216_2159683_1108740_n.jpg

6611_120707323216_503658216_2160876_4270863_n.jpg
वापस लौसान्न लौटकर हम एक फूलों के कोई शो था (कितने फूल हैं यार!) जिसको देखने शहर में गएपर वोह मिला नही और हमारे पास टाइम ख़त्म हो रहा थातो हम लोग वापस लौ कर स्टेशन पहुच गए जहाँ से वापस जाने के लिए ट्रेन पकड़ लिएशहर में बहुत मज़ा नही आया, शायद इसीलिए मैं हमेशा छोटी जगह देखने जाता हूँ
6611_120707643216_503658216_2160905_925370_n.jpg

Posted via email from मेरे संस्मरण

No comments: