Tuesday, 2 June 2009

मेरा नया ऑफिस

आइये अब हम आपको अपने ऑफिस के बारे में बताते हैं मेरा ऑफिस नुरेम्बर्ग के south-west इलाके में बना एक बड़ा ऑफिस काम्प्लेक्स है। इसलिए इसका नाम है south west park जिसे जर्मन में Suedwestpark कहते हैं। ज्बहुत सारी कंपनियों का ऑफिस है यहाँ.

यहाँ पर इनका अपना हॉस्पिटल और होटल है। एक सुपर मार्केट भी है.




जो बिल्डिंग सबसे लास्ट में है उसमें मेरा ऑफिस है. एक फाइटर जेट भी आसमान में उड़ता दिख रहा है.



ऑफिस के पास यह फुटबॉल का मैदान है। दूसरी तरफ़ टेनिस कोर्ट है.

2 comments:

अजय कुमार झा said...
This comment has been removed by a blog administrator.
राजेंद्र माहेश्वरी said...
This comment has been removed by a blog administrator.