City Center
आज के सैर की शुरुआत सिटी सेण्टर से हुई। यह जगह मैं मार्केट के पास ही है और यहाँ पे कई बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर हैं। यहाँ पे कई सुंदर ऐतिहासिक इमारतें थी, पर मुझे समझ नही आ रहा था की कौन क्या है। एल्बम में कुछ फोटो के साथ कमेंट्स लिखे हैं।
दुकानें और ऑफिस
फव्वारा
Museum of Modern Artयहाँ के लोग कला की बहुत कद्र करते हैं। हर बड़े शहर का अपना माडर्न आर्ट म्यूज़ियम होता है। मुझे देखने का मन था तो अन्दर गया। अच्छा था। कई पेंटिंग और मूर्तियाँ थी। और कुछ तो सही में माडर्न टाइप की चीज़ें थी, जैसे ट्यूब से यह सुंदर कलाकृति बनाई गई थी।
German National Museumफ़िर मैं जर्मनी के नेशनल म्यूज़ियम भी गया। यह बहुत बड़ा था और जर्मनी के इतिहास से जुड़ी कई चीज़ें थी। जर्मनी का हजारों साल का इतिहास एक साथ दिखाया हुआ था। यह इतना बड़ा था की मैं सारा घूम भी नही पाया। हूमते घुमते थक गया। अकेले इस म्यूज़ियम के लिए पूरा दिन कम है।
यह दुनिया का पहला ग्लोब है
चर्च की सजावट
पुराने बर्तन
Dressing Table
Pillars of Human Rights
Children's Museumआख़िर में मैं
बच्चों के म्यूज़ियम गया। यहाँ बच्चों के लिए पुराने ज़माने के घर के समान रखे थे। बहुत कुछ रखा था बच्चों के खेलने के लिए। तीन मंजिल में बस बच्चे भरे पड़े थे और खेल रहे थे। खेल के साथ साथ chemistry-bology etc. सीख भी रहे थे. Did you know that Kindergarten is a German word? Kinder=children Garten=garden
Kinder Museum
लौट के बुध्धू घर को आएIn the end, I returned back to my hotel (photo below) and ate a salad which I purchased on the way.
Hotel
Lunch
No comments:
Post a Comment