कङाके कि ठंड
यहां मौसम बहुत खराब है. आज सुबह जब office आ रहा था तो तापमान -2C था. हालत खराब हो गई. दिन में थोङी देर के लिए सूरज दिखा था ( 3 दिन में पहली बार). तो तापमान 0C हो गया. अभी फिर से -1C है. woolens अछ्छे से पहन लेता हूँ. बदन पे ठंड नहीं लगती पर नाक और आँख पे लगती है. उसका कुछ नहीं हो सकता. कोई problem नहीं है. बस कौफी पीते पीते ठंडी हो जाती है. यहां बर्फ ही बर्फ है. जहाँ देखो बर्फ है. और लगता है सब कुछ सफेद चादर से ढका है. चादर नहीं रजाई काहो. snow कि layer 6-12 inch तो होती ही है. ऊपर से वाlk करने में और problem. जहाँ लोग walk करते हैं, चलते चलते ice melt हो जाती है और फिर से freeze हो जाती है. तो मतलब sidewalks पे बहुत slippery सी ice कि layer बन जाती है. snow पे फिर भी चला जा सकता है पर ice पे नहीं. आज slip होते होते बचा.
लेकिन beauty का तो जवाब नहीं. सब साफ रहता है. मट्टी भी snow के साथ freeze हो जाती है तो गंदा पता नहीं चलता. even lakes frozen हैं. fundoo scene होता है. जैसा TV में देखते थे.... lakes पे लोग skiing करते हैं. आज calling card लेने जाना है. उससे call करना सस्ता पङेगा. देखो मिलता है कि नहीं. यहां दुकानें 6 PM से बंद होने लगती हैं. यहां कि office timings 8 am - 4pm होती हैं. पूरी शाम बर्बाद करने के लिए होती हैं.
खाने का सही है. बाहर बाकी सब चीज़ कि तरह बहुत मंहगा है. नाश्ता होटल में free है. variety कि मत पूछो. 8 टाईप के bread. 4 टाईप के butter/ cheeze. 2 टाईप के अंडे. 6 टाईप कि drinks ( कौफी, चाय, milk, juice etc), milk corn flakes में डालने के लिए 16 समान. बहुत tasty होता है. और ना जाने क्या क्या. रोज़ अलग चीज़ try करता हूँ. सब आईटम बताने लगा तो रात यहीं हो जाएगी. लंच आज office में खाया. 7 का था (मंहगा है!) पर quantity भी यहीं कि तरह है. almost 2 medium size serving trays भर के. ( हां जी ! प्लेट नहीं tray!) खाते खाते थक गए पेट भर गया लेकिन खत्म नहीं हुआ. कल कुछ कम वाला लेंगे. अभी तक पेट भरा सा लग रहा है. डिनर में बर्गर टाईप कुछ खाते हैं और fruits & कौफी. यहां veg कोई नहीं जानता कि क्या होता है. बङी मुशकिल से एक दुकान मिली जहाँ पे veg बर्गर मिलता है. और सब तो मत पूछो क्या नहीं काट के रख देते हैं. बहुत चैकन्ना रहना पङता है. लेकिन हद्द है! सुबह से रात तक non-veg! सुबह अंडा, लंच में fish ( कल tuna थी, आज salmon). रात कि चिकेन बर्गर. रोटी जैसी कोई चीज़ नहीं होती.
मस्त चल रहा है कोई problem नहीं होती. यहां transport का बहुत सही system है. मैने एक monthly पास बनवा लीया. poore month जितना चाहे उतना train, tram, metro और बस में घूम सकते हैं. taxis भी ले सकते हैं पर उसका payment अलग से है. सोचो कितना सारा इंतज़ाम है:
- लंबा दूरी trains (inter city वाली) double decker होती हैं.
- commuter trains office/industrial areas आने के लिए. इसी से मैं आता हूँ.
- metro train
- trams आस पास दुकानें टाईप कि जगह जाने के लिए.
- city बसें
- taxis
सबसे मस्त तो बच्चे हैं. dolls कि तरह. बहुत ही ज़्यादा प्यारे. cute word भी कम पङता है. उनको खेलते हुए देखो तो खूब मज़ा आता है. office के बगल में एक पार्क है. वहीं के scenes बता रहा हूँ. और companies का मत पूछो. कोई बङा नाम. सबके office हैं! nordea, fujiutsu, ABB, ...... I mean heavy industries. BIG ones!
चलो अब थक गया. फिर कल बताऊंगा. आज काम भी ज़्यादा था. अब निकलता हूँ. यहां लोग काम से बहुत खुश हैं. 2 दिन में 3-4 problems solve हो गई. मैं यहां से बैठे बैठे सब जान जाता हूँ कि वहाँ क्या time है, कैसा मौसम है ( दिल्ली, बनारस & even गोरखपुर !). अभी घर के लिए निकलना है. बाहर तापमान -1C है.
No comments:
Post a Comment