Monday, 28 February 2005

पहली बार स्कीइंग


Some facts! Helsinki has 57 libraries and 83 museums. There are 315 islands off-shore helsinki. Finland is sometimes referred to as the 'land of the thousand lakes', but in fact there were a total of 187,888 at the last count.

For those who do not know Linus Torvalds, developer of Linux, was born in Helsinki and studied अत Univ. of Helsinki. See these sites: http://en.wikipedia.org/wiki/Linus_Torvalds http://liw.iki.fi/liw/texts/linux-anecdotes.html
This saturday, I went for skiing at Paloheinä Ski Resort. Wow! It was a wonderful place! very very beautiful. A landscape like I never saw before. Also, neary houses were like the one's we see in foreign movies: standalone houses with front lawn and backyard.

Skiing was fun. I had rented the equipment for 2 hrs ( rent was 10€). अब किसी instructor को कहां पकङते, तो खुद ही try करने की सोचे. और लोगों को देखा कि कैसे कर रहे हैं और करने लगा. धीरे धीरे संतुलन बना. आस-पास के 1-2 लोग जान गए और कुछ hints भी दिये. ज़्यादातर अपने से सीखा. 2 बार गिरा भी पर चोट नहीं लगी, बर्फ कि वजह से. बहुत मज़ाa आया, जैसा पहली बार cycle चलाआने में आया था. 1.5 घंटे में ही थक गया था. उसमें पैर से ज़्यादा हाथ कि मेहनत होती है, pole से धक्का करने के लिए. फिर थोङा घूम के लौट आया. ski पहन तो ली मैने पर उतारते समय समस्या हो रही थी. मुझे पता नहीं था कैसे और कोई reference भी नहीं मिल रहा था. एक महिला खङी थी पास में उसने सहायता की. समझ गई थी कि नाया हूँ. बस! थोङा घूम फिर के लौट आया. ख़ूब मज़ा आया.

No comments: