Monday, 28 February 2005

पहली बार स्कीइंग


Some facts! Helsinki has 57 libraries and 83 museums. There are 315 islands off-shore helsinki. Finland is sometimes referred to as the 'land of the thousand lakes', but in fact there were a total of 187,888 at the last count.

For those who do not know Linus Torvalds, developer of Linux, was born in Helsinki and studied अत Univ. of Helsinki. See these sites: http://en.wikipedia.org/wiki/Linus_Torvalds http://liw.iki.fi/liw/texts/linux-anecdotes.html
This saturday, I went for skiing at Paloheinä Ski Resort. Wow! It was a wonderful place! very very beautiful. A landscape like I never saw before. Also, neary houses were like the one's we see in foreign movies: standalone houses with front lawn and backyard.

Skiing was fun. I had rented the equipment for 2 hrs ( rent was 10€). अब किसी instructor को कहां पकङते, तो खुद ही try करने की सोचे. और लोगों को देखा कि कैसे कर रहे हैं और करने लगा. धीरे धीरे संतुलन बना. आस-पास के 1-2 लोग जान गए और कुछ hints भी दिये. ज़्यादातर अपने से सीखा. 2 बार गिरा भी पर चोट नहीं लगी, बर्फ कि वजह से. बहुत मज़ाa आया, जैसा पहली बार cycle चलाआने में आया था. 1.5 घंटे में ही थक गया था. उसमें पैर से ज़्यादा हाथ कि मेहनत होती है, pole से धक्का करने के लिए. फिर थोङा घूम के लौट आया. ski पहन तो ली मैने पर उतारते समय समस्या हो रही थी. मुझे पता नहीं था कैसे और कोई reference भी नहीं मिल रहा था. एक महिला खङी थी पास में उसने सहायता की. समझ गई थी कि नाया हूँ. बस! थोङा घूम फिर के लौट आया. ख़ूब मज़ा आया.

Friday, 25 February 2005

रेलवे और डाक

क्या मैने बताया कि हेलसिंकी से Moscow और St. Petersburg (रूस) के लिए सीधी ट्रेने जाती हैं? they go right through थे mighty Ural Mountains ! मैने खुद एक ट्रेन देखी जो रूस से आ रही थी.
यहां पे non-veg खाने वालों को कोई खास समस्या नहीं है. बस रोटी नहीं मिलती. मैं ready-to-cook food लया था गुणगाँव से ( दाल, छोले, कोरमा, पालक पनीर) उसी से अभी तक काम चला रहा था. माना कि वोह सेहतमंद नही होता है लेकिन बर्गर खाने से तो अच्छा है ना? अच्छा लगता है उसका स्वाद. यहां पे तो ready-to-cook non-veg भी मिलता है. marinated चिकेन & मछली. बस microwave में डाल दो और थोङी देर में तैयार !
यहां के बच्चे सही में बहुत प्यारे प्यारे होते हैं. एक दिन तो मैने देखा कि एक आदमी जुङवा-बच्चे को घुमा रहा है. Pram भी प्यारी सी थी. थोङी चौङा थी कि दो बच्चे सामा जाएँ. बहुत प्यारा scene था. दोनो sweet babies सो रहे थे. गुड्डे भी उनसे कम प्यारे होते होंगे !
कल मैं शाम को डाक संग्रहालय गया था. मैने सोचा कि डाक के संग्रहालय में क्या होगा बस ज़रा सा समय लगेगा. देख लेते हैं. पर वोह बहुत बङा था! और मेरे उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा भी ! ढेर सारे models और झांकियां थी जैसे: कि कैसे यह develop हुआ. movies, presentations, commentaries.... हर के साथ एक kiosk होता था कि फिन्निश, स्वीडिश या इंग्लिश में समझ सकें कि वोह क्या है. touch screen वाला PC था. games, cartoons, play area, पुस्तकालय भी था! stamps भी बहुत थे.. फिनलैंड के पहले डाक टिकट से लेकर आज तक के. ऊपर से बहुत सारे विदेशी डाक टिकट भी थे. यह एक आधुनिक संग्रहालय का सबसे-अच्छा उदाहरण है. मैंने इतनी अच्छी तरह से सोच के बनाया हुआ संग्रहालय पहले नही देखा था. मज़े से घूमा और फिर कुछ souvenirs लिए. ( सॉरी, इस संग्रहालय में सब मिलाकर €40 खर्च कर दिये... लेकिन फिर मैने और कहीं से कोई खास souvenirs लिए भी तो नहीं थे ना?) यहां की डाक व्यवस्था एक विदेशी कुरियर कंपनी को पिछाड़ सकता है. एक MNC कि तरह से बना था. stamp की दुकानें, किताबें की दुकानें, souvenir दुकानें, stationary ki दुकानें, free internet-email access भी था. कोई सीख सकता है कि कैसे कोई अपने को इतनी अछ्छी तरह present कर सकता है! मैं कुछ समाचार तो पढ़ा था कि भारतीय डाक विभाग के डाकिया भी फूल, darjeeling चाय बेचेंगे और cell-phone से बात भी करा सकेंगे. Though, I have never seen it. still, it has a long way to come in sync with this one. मतलब यह सोचो कि ऐसे समझा जाता है कि email से डाक obsolete हो जाएगा पर यह खुद ही email free में दे रहे हैं! they have overcome all obstacles by providing value added sevices. So their business kept on growing!
यहां PCO नहीं हैं. सर्वाजनिक phones हैं जिसमें coin डालके बात की जा सकती है. पर वोह बहुत ही ज़्यादा मंहगा होता है! यहां internet भी एक lifeline है. हर घर में होता है. इसीलिए कहीं cyber cafe नहीं मिलते. हर दुकान/company कि website है. Even अगर आपको कहीं जाना है तो source और destination डाल दो. और फिर वोह बता देता है कि वोह कहां है (शहर नक्शा पे) और कैसे जाया जा सकता है... कौन सी ट्राम/बस/लोकल-ट्रेन पकङनी है. बहुत अछ्छी service है. किसी से पूछने कि ज़रूरत नहीं है! मुझे पता नहीं था, सर्वाजनिक ऑफिसों और पुस्तकालयों में internet kiosk होते हैं जहाँ free browsing कि जा सकती है.

Thursday, 24 February 2005

स्वीडन की सैर

सॉरी, बहुत दिनों बाद लिख रहा हूँ. टाइम नहीं मिलता था. अब अपार्टमेंट में शिफ़्ट हो गए हैं. वहाँ खुद से पकाना होता है और बाकी काम करने होते हैं. इसलिए टाइम नहीं मिलता. खाने का आराम तो है पर उसके लिए मेहनत करनी पङती है. बर्तन धोने पङते हैं और फिर बनाना भी पङता है. बनाने में कोई समस्या नहीं है, microwave में डाल देता हूँ (वैसे 2 बार rice जला चुका हूँ). सब्ज़ी का समान ready-to-eat वाला पैक करके लया था. 1 महीने तक तो चल जाता. अब जब 2 महीना रुकना है तो बनानी भी पङेगी. यहां सुपर मार्केट में आलू, प्याज़ etc सब मिलता है. बस साफ करने में खराब लगता है. dish-washer नहीं है. पर सबसे बङी बात, टॉयलेट धोने का इंतज़ाम है!
वैसे यहां के बाजारों के क्या कहने... इतना अच्छा समान मिलता है कि पूछो मत. अंडा खरीदा तो वोह भी अछ्छे से पैक करके. और हर समान, बर्तन, gift items वगैरह बहुत सुंदर थे. पर क्या क्या खरीदूँ, कोई ज़रूरत नहीं है और फिर लाने में दिक्कत होगी. कोई काम की चीज़ चाहिये तो बताना, ले लूँगा.
घर बहुत अच्छा है. एक दिन का किराया €88 है. मतलब रु. 5280/- हर दिन. Well-furnished है. press, washing मशीन, microwave, fridge, stove, TV..... कोई समस्या नहीं है. मज़ा आता है. टोटी, वाशिंग मशीन और टॉयलेट फ्लश के सिवा हर चीज़ के चला का अलग तरीका है. स्विच हमारे से उल्टी तरफ आन होता है, स्टीरिंग wheel दूसरी तरफ है....etc. स्टोव hot-plate जैसा है. पैन में अगर कुछ बना रहे हो तो पानी उबल रहा होगा पर sides गरम नहीं होते. हमारे आंच वाले स्टोव में ही ऐसा होता है.
थोङा सा ऑफिस culture भी अलग है. 4 बजे सब घर चले जाते हैं. बहुत कम stay-back करते हैं. हमसे धीरे काम करते हैं पर सही करते हैं. जब कोई घर पे होता है तो उसे कोई ऑफिस से कॉल नही करता. एक दिन Krisztina और मैं एक समस्या को देख रहे थे. एक जगह अटक गए और Tero से पूछना था. पर Tero घर चला गया था. कुछ भी हो गया पर Krisztina ने Tero को फ़ोन नहीं किया. मैने वोह चीज़ फिर अपने ऑफिस (भारत) फ़ोन करके पूछी. गरमी और सर्दी में छुट्टियाँ होती हैं. पर हमारी तरह ढेर सारे त्यौहार नहीं होते और हर त्यौहार कि छुट्टी नहीं मिलती. हमारे यहां तो रोज़ कोई त्यौहार होता है.
वैसे यहां कि सब चीज़ अछ्छी है ऐसा भी नहीं है. बस आधुनिक हैं. इसलिए जैसा अंतर गोरखपुर और गुणगाँव में है, वैसा गुणगाँव और हेलसिंकी मैं है. बहुत ज़्यादा अंतर भी नहीं है. एक बात बहुत खराब लगती है. यहां लोग सिगरेट-शराब बहुत पीते हैं. हमारे यहां जो लोग पीते हैं, उनके लिए तो यह जन्नत है. बहुत ढेर सारे पब और बार हैं. वोह फिर भी ठीक है, सिगरेट कि तो अति है. लगभग हर कोई पीता है, लङकीयाँ और बूढी औरतें भी. देख के खराब लगता है.
यहां पर बङी कार का फैशन नहीं है. बहुत से बहुत medium sized. ज़्यादातर छोटी कारें होती हैं. टोयोटा, chevorlet, honda, mercedes, opel, hyudai .... सबकि small कारें हैं, zen के size कि. बहुत प्यारी लगती हैं. maruti कि कारें suzuki नाम से बिकती हैं, शायद suzuki कि कोई फैक्ट्री भी है. कारें बहुत तेज़ चलती हैं. highway पे कम-से-कम 100 की रफ़्तार होती है. और तेज़ इसलिए नहीं चलते क्योंकि कार बर्फ में फिसल जाती है. normally भी कारें skid करती है जैसे movies में.
कुछ Stockholm की trip का भी बता दें... मेरे ऑफिस के लोग जा रहे थे, मैं भी तैयार हो गया. यहां से सस्ता पङता है. पैरिस वगैरह भी €200 में जाया जा सकता है. खैर, stockholm sweden में है. सबसे-अच्छा तरीका है cruise ship से जाना, अच्छा लगता है. तो एक cruise ship में रीज़र्वेशन करा के चल दिये. बहुत बढ़िया trip थी. ship थोङा हिलती है. लग रहा था कि झूले में हैं. हिल हिल के अजीब सा लग रहा था. पर सफर मस्त था. शिप पे ही दुकानें, बार, डिस्को, सौना .. सब कुछ था. शिप भी बहुत सुन्दर थी. हर समय कुछ कार्यक्रम चल रहा होता था. एक आदमी गिटार बहुत बढ़िया बजा रहा था. Trip में बहुत मज़ा आया.
Stockholm शहर तो अच्छा है. स्वीडन फिनलैंड से बङा देश है और पुराना भी. फिनलैंड पहले स्वीडन का हिस्सा था. फिर रूस ने कब्ज़ा कर लीया तो रूस का हिस्सा हो गया. रूस से आज़ादी मिली तब अलग देश बना. स्वीडन की संस्कृति बहुत पुरानी है. जनसंख्या भी ज़्यादा है. स्वीडन एक राजतंत्र है. आज भी इस देश पे एक राजा राज करते हैं. ज़्यादातर लोग स्वीडन को नोबेल प्राईज़ से जानते हैं. नोबेल प्राईज़ स्वीडन में दी जति है. मैंने उस जगह फोटो भी खिंचवायी. तो वहाँ पे पहुच तो गए पर टाइम कम था. लगभग 6 घन्टे सिर्फ. पहले 2 घंटे तो हमने एक guided tour कर लीया. शहर के सारे ख़ास जगह देख लिए. फ़िर हम वहाँ के महल गे जहाँ प्रहरी बदलने की ceremony होती है. मैंने इसकी विडिओ बनाई है, आपको भेजूँगा. अछ्छी थी. फिर खाना खाए, थोङा मार्केट घूमें और फिर वापस आ गए. अछ्छे से घूमने के लिए तो 3-4 दिन चाहिये, उतना टाइम नही था.
Stockholm हेलसिंकी के तुलना में दक्षिण में पङता है. इसलिए थोङा गरम है. हम जिस दिन पहुँचे तो तापमान 0C था. जनसंख्या ज़्यादा होने कि वजह से गंदा भी है. अब गंदा का मतलब हमारे जैसा गंदा नहीं. उसका मतलब कि थोङी धूल और कीचङ थी नालीयोँ में. हेलसिंकी के तुलना में गंदा. हम लोग यह बात कर रहे थे तो हम में से एक ने कहा कि अगर यह गंदा है तो भारत को क्या काहोगे? सब हंस पङे. थोङी भीङ भी थी. इतने दिन बाद यह सब अजीब लग रहा था. अब लौटने पे वहाँ के हिसाब से एडजस्ट होने में भी टाइम लगेगा. इतने कम time में तो stockholm हेलसिंकी के तुलना में अच्छा नहीं लगा. बहुत सी जगह थी घूमने को. और शायद भीङ और गंदगी कि वजह से अच्छा नहीं लगा.
सोमवार और मंगलवार को मुझे एक दूसरे ऑफिस जाना था. Espoo में. Espoo हेलसिंकी का suburb है पर एक अलग जिला है. जैसे गुणगाँव दिल्ली का. सो, उसी तरह का अन्तर भी है. Espoo बहुत सुंदर और व्यवस्थित है. . चौड़ी सड़कें और फ्लाईओवर हैं. बड़े बड़े हाऊसिंग और ऑफिस complex हैं. नोकिया ऑफिस भी बहुत बड़ा था! 5 इमारतें एक साथ. ऊपर से और कई बड़ी कम्पनियाँ पास में थी. मैं वहाँ फ़िर किसी दिन जाऊंगा जगह देखने. इस बार मेरे पास एक भारी सा laptop था तो केमरा नही ले जा सका. लेकिन जगह बहुत अछ्छी लगी.
फोटो जो अब तक लिए हैं वोह sort कर लिए हैं. कुछ comments add करना चाहता हूँ, नहीं तो समझ नहीं आएगा कि यह क्या है. वोह comments add करके फोटो भेजुंगा.

Thursday, 17 February 2005

यहां के लोग




मेरा ऑफिस जिस जगह है उसको Hiomotie कहते हैं. मेरे manager Reijo ( in finnish J and G are silent) हैं. और साथ में जिनकी सहायता करता हूँ उनके नाम Tero, Krisztina and Matti हैं. next week 3 दिन के लिए एक दूसरे ऑफिस जाना है. इनके साथ खूब मज़ा आता है काम करने में. सबसे अछ्छी दोस्ती हो गई है.

एक बात तो sure है, मुझे जो allergy है वोह thand से तो नहीं है. यहां jइतनी ठण्ड झेल चुके हैं उतना तो हम sooch भी नहीं सकते. extremely लो temperature and strong winds. थोङी बहुत नाक बहती है लेकिन ऑफिस/होटल पहुच के बिलकुल ठीक हो जाती है. क्या चक्कर कर है समझ नहीं आएगा. एक दिन भी नाक नहीं फसी या जैसी बङी sneez आती है, नहीं आई. मैं तो सोच रहा हूँ कि यहीं बस जाऊं.

अछ्छी जगह है. मुझे तो और शehron से अछ्छी लगती है. मतलब मैने जो और देशों का सुना है उसके हिसाब से. हेलसिंकी कि population सिर्फ 5 लाख! इससे ज़्यादा तो गोरखपुर कि होगी! यहां के लोग शानतीpriया हैं. कोई बवाल नहीं. कभी उस, UK कि तरह बवाल में नहीं पङते. इसलिए किसी international समाचार में इनकी समाचार नहीं मिलेगी. economy तो अभी strong चल है. जर्मनी और जापान भी इस समय recesसीon के कागाar पे हैं. किसी को जल्दी नहीं होती. signal red हो गया तो इत्मिनान से इंतज़ार करeंगे. कोई signal break नहीं करता. लोग कहते हैं कि यहां कि रात life का का कोई तककर नहीं है. restऔरants & दुकानें तो 7 pm पे ही cलोसे हो जाते हैं (दिन छोटा होता है) पर बारs and pubs देर रात तक खोलो रहते हैं. लोग कहते हैं कि यहां के बारs सबसे-अच्छा हैं. (मुझे भी offer मिला था पर मैने मना कर दिया.) लोग कहते हैं कि गरमीs में यहां घूमना सबसे-अच्छा होता है. कई मार्केटs लगते हैं, और लोग खूब घूमते हैं, रौनक rehती है. winte₨ में तो साdकेin sउनसाan हो जाती हैं. मतलब सब सुरक्षित है, और लोग रात को 3 बजे भी घूमते मिल जाते हैं; पर दिन जैसी चेhel-पेhel नहीं होती. गरमीs में बहुत रात को भी लोग घूमते मिलते हैं. और यहां पे walराजा और cycलीng कि बहुत impओरताnce है. footपाथ बना के छुट्टी नहीं करते... सही sidewalks बने हुए हैं walk और cycle करने के लिए. cycles कई सर्वाजनिक places पे free में मिल जाती हैं कि घूम के लौटा दो ( सेcurity पैसे इस 2€). अगर कोई road पार कर रहा है तो कार वाaले इंतज़ार करते हैं. वैसे बहुत quiet life है. अपना खाओ और जियो. कोई बवाल नहीं. कोई hउसtले-बसtले नहीं है. इसलिए tourइसts में बहुत लोकप्रिय भी नहीं है. बाकी युरोप के कई शहर बहुत पाopuलr हैं. बहुत sउनते हैं और जानते हैं.

एक-दो दिन मैं यहां के malls गया था. बङे बङे और अछ्छे अछ्छे multi-storey malls हैं. कुछ बङे विभागal stores भी हैं. एक 'academic किताब दुकान' नाम का store हैं. 5 storey का किताबेंtore हैं और उसमें हर subject पे किताबें मिलती हैं और almost 20 भाषाs कि किताबें मिल जाती हैं. मैं गया तो 2 घंटे घूमता reh गया. लालच आ रही थी. stockmann नाम से विभागal store है. कहते हैin कि "if you can't find it at stockmann's, you don't need it". 7 storey का है. वहाँ normal goods के इलावाa कपङोे, food और even कार भी मिलती हैं!

यहां के ATMs bank wइस नहीं है. there are shared ATMs. with थे same ATM, you ca withdraw मनेy from any ATM. ATMs को otतो कहते हैं. बहुत सुंदर होते हैं.

Tuesday, 15 February 2005

हेलसिंकी guided tour

पहला of all, इतवार से मौसम का mizआg कुछ bigद हुआ सा है. तब से total 1 feet snowfall हो चुकि है. बर्फ इतनी होती है कि sहोes पूरे घुसs जाते हैं. यह उन sidewalks का हाल है जहाँ time तो time cलेaनीng होती rehती है. आज ऑफिस आ रहा था तो तापमान -7C था और snowfall हो रही थी. थाnk god wind negligible थी. इस समय बर्फ के ढेर लगे हुए हैं, देखने में अच्छा लगता है.

यहां घूमने कि कितना कुछ है और time कितना कम है. अभी यहां कि hइसतोrical इमारतें visit करनी हैं. guided tour में बस से देखा था दरवाजा से. परलीament हीप्र्योग जाना है और एक-दो संग्रहालयs reh गए हैं. amusement पार्क और zoo भी बाकी है! और cअबले फcतोry भी! नाम पे मत जाइये, cअबले फcतोry वोह पहले हुआ करती थी. अब वोह एक cultural centre है जहाँ बहुत सिरी cultural acतीviतीes चलती rehती हैं हर समय. dance, संगीत, oपेra, painतीng, फोटोgraphy, फैशन...... skiing करने और stockholm जाने का भी कार्यकरम बन रहा है. Pओरvoo नाम कि भी एक जगह है, जाया जा सकता है. क्या क्या करउन. ऊपर से मौसम ने तो trast कर रखा है.

यह लोग art और culture को बहुत मanते हैं. यहां पे लोग संगीत artist और सींगेr बनने का भी ambiतीon रखते हैं. मैने यहां पे बहुत सारे संग्रहालय देखे. they are proud of their culture and hइसtory. हमारा भी culture है लेकिन कभी किसी संग्रहालय में भूलe से भी नहीं घुसना, ₨ 10/- का तीcकेt वाsते हो जाता है. दिल्ली कि हालत तो फिर भी सही है, और किसी शहर में बकवास है. stuff तो हमारे यहां भी है पर लोग उसki value नहीं करते और मnताiनाnce बेकार होती है. मैने यहां जो भी संग्रहालय देखे, बहुत अछ्छे थे. हेलसिंकी शहर में total 50 संग्रहालयs + art गाlलेries हैं.

यह लोग reaदिनg भी बहुत करते हैं. यहां कि पुस्तकालयies बहुत अछ्छी होती हैं और बहुत बङी होतीi हैं. हेलसिंकी में ही ना जाने कितनी हैं. 4 तो मैने ही देखी हैं (बाहर से). यहां के पुस्तकालयies में interने available होता है free का! और entry free है. किताब issue कराने के लिए membe₨hip चाहिये होती है. 50% लोग किसी ना किसी पुस्तकालयy के member होते हैं. यह लोग बङे sportsमn भी हैं. winter sports के मास्टर होते हैं. सब angrez मुझे कह रहे हैं कि इस weekend skiing करो, सबसे-अच्छा time है. मैं भी सोoch रहा हूँ. WW2 के बाद यहां olymपीcs हुए थे उससे फिनलैंड कि शान बहुत बध गई थी. सुनकर achraj होता है कि यह लोग अपने sports heros को वाr heros के बारaबार मanते हैं. हमारे यहां hero का मतलब film star होता है. दक्षिण में तो पूजा करते हैं. यहां साल में करीब 15 films बनती हैं. ज़्यादाताr होlywood films चलती हैं. हम sports का मतलब केवल cricket जानते हैं और वाr heros को कोई नहीं जानता.

इस weekend में जहाँ जहाँ गए, उसका short description दे रहे हैं:

शहर tour
एक guided tour था. पूरे शहर कि ज़रूरी hइसतोrical सीतेs घूमनाye. यह अच्छा था क्योंकि otherwise यह नहीं पता चलता था कि कौन सी इमारत क्या है.

Esplanदे पार्क
एक Hइसतोrical सीते है. पार्क टाईप है. उसमें कुछ बङे लोगों के sताtues हैं. कुछ story थी उसके बारe में. एक आदमी था जो शहर के बाहर रहता था और दूध बेचता था. फिर वोह restऔरant चलाआने लगा. बहुत लोकप्रिय हो गया. सब बङे लोग आते थे. और ना जाने क्या क्या....

Nअतिoनाl संग्रहालय of फिनलैंड
एक बङा सा संग्रहालय है. उसमें फिनलैंड कि hइसtory preसेrved है. stone aगे से लकर आज तक कि. बहुत comprehensive sur अच्छा है. बहुत अच्छा collection है!

संग्रहालय of contemporary Art किasम
Art gallery टाईप है. मुझे कुछ खास समझ नहीं आया, इसलिए बहुत appreciaते तो नहीं कर सकता हूँ. लेकिन अच्छा था. 5 storey कि art gallery में तो बढ़ियाn stuff ही होगा! हां, एक collection था पेrfumes का. करीब 20 जा₨ में अलग अलग fragrance हैं.

संग्रहालय of Cultures
फिनलैंड में rehने वाaले अलग cultures display पे थे. वोह क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं... etc.

हेलसिंकी शहर Art संग्रहालय
यह भी ऐसे ही था. मुझे बहुत समझ नहीं आया. किसी बङे artist के creations display पेटhe.

Folलोwing places इतवार को visit किए:

Boतानीcal बाग
हेलसिंकी विश्वविद्धालय का boतानीcal बाग है. बहुत बङा collection था और बहुत बङे area में बना है. बाग और orchards में जो कुछ भी था, बर्फ से dहk गया था तो पता भी नहीं चला. पर greenhouses सही थे. उनको glass होप्र्योगs कहते हैं यहां. बहुत बङा सा था. कई अलग अलग chambe₨ थे. हर chamber में एक अलग cलीmअतिc region बनाया गया था और वैसा ही atmosphere मnताin किया हुआ था. Troपीcal rain जंगल में horrible सी humidity थी! सावnनाh में पानी नहीं डालते थे. तालाब में lotus और कई सारे वातेr plants थे. और कई सिरी cheezein थी. बहुत अच्छा था!

संग्रहालय of natural Hइसtory
यहभी बहुत अच्छा था. इसमें early plants/जानवरs से लेकर अभी तक कि sपेcies preसेrved थी. मतलब वोह जो फिनलैंड में पाई जाती है. सिरी कौन इकट्ठा कर सकता है! 4 storeys का था. बहुत अछ्छे dummies थे. कुछ sections में और region के भी जानवरs थे. बस एक समस्या थी: ज़्यादाताr के इंग्लिश translations नहीं थे. या तो finnish, स्वीडिश या bioलोगical नामों ही दिये थे.

सागर किलाress Suomenलीnना
यह सही चीज़ थी. हेलसिंकी के पास एक द्वीप पे किलाress बना है. 250 y₨ old है. अब सेना प्र्योग नहीं करती, केवल घूमने कि जगह है, educअतिoनाl purpoसे के लिए preसेrve कि गई है. UNESCO कि world heritage में से एक है. पहले तो वहाँ जाने के लिए moतोrboat प्र्योग करना पङता है. उसki riदे थrilलीng थी. पूरी सागर जमा-हुआ थी. Moतोrboat चलती थी तो ice तोङते हुए जाती थी. कुछ pieces तो रूम के floor जितने होते थे! और यह बर्फ को चेerते हुए अपना रास्ता बनाती हुई द्वीप पे पहुच गई. बहुत बङा किल है. ढेर सिरी guns etc है. Cउनstrucतीon बहुत सही है. बहुत बङा shipyard था, कई navy ships थी. एक subमriने भी थी घूमने के लिए पर winter कि वजह से बंद थी. यह बहुत सही घूमने कि जगह थी लेकिन मौसम बहुत खराब हो गया था इसलिए बहुत कम घूमना. बस इसका संग्रहालय और एक viदेo film देखी.

यहां घूमने के लिए सही चीज़ होती है हेलसिंकी कार्ड. एक पास टाईप है जिसको लेने से पूरे दिन जितना चहो घूमो. Transport, संग्रहालयs और tou₨ free होते हैं और कई चीज़ पे छूट होता है. मैने 2 दिन का लीया था. यहां पे ज़्यादाताr सीतेs 11am-4pm खोलो rehती हैं इसलिए जल्दी जल्दी घूमना था. इतवार को और बहुत जगह जाने का plan था. time भी था लेकिन मौसम कि वजह से नहीं जा पाए. ऊपर से एक जगह गए तो वोह संग्रहालय मिला नहीं 1 घंटे से ज़्यादा उसo खोजने में चले गए. उस पास के पैसे तो वसोol हो गए पर फिर भी कई जगह थी जो घूमi जा सकती थी और में नहीं जा पाया. मौसम बहुत खराब हो गया था. तापमान 0C ही था पर snowfall हो रही थी और हीघ winds थी. हालत यह थी कि अगर wind का सीधीion against होता था तो wind कि रफ़्तार इतनी थी कि walk करना मुशकिल था! नाक बह रही थी और जिस napkin में pochते थे वोह napkin भी freeze हो गई! मैं तो जल्दी से लौट आया. एक भारतीय restऔरant में गरम kहांa खाया. otherwise तो इनके खाने तो usually थanदे ही होते हैं. जो गरम होते भी हैं वोह ज़रा देर में थanदे हो जाते हैं.

Monday, 14 February 2005

ऑफिस कि कहानी

ऑफिस के cafeteria में एक cashier है. उसको मैने पूछ पूछ के इतना परेशान कर रखा है कि वोह अब अपने से सीट छोङ कर आ जाती है और बताने लगती है कि यह non-veg है, इसमें beef है ... etc. At least मैं इतना तो sure हूँ कि आज तक मैने beef या pork नहीं खाया. सचेतl रहना होता है. नहीं तो toffee और sauce में भी यह सब हो सकता है. अलग से नहीं लिखते. गलती हो गई. इतवार को सरस्वती पूजा थी. मुझे पता नहीं था और मैने non-veg खा लीया. sorry.

शुक्रवार से मौसम थोङा खराब है. बहुत बर्फ पङ रही है. कभी मौसम सही रहता है, कभी अचानक से खराब हो जाता है. अगर CNN/BBC देखते होगे तो उसमें भी बता रहा है. जब अंग्रेजों कि हालत खराब हो गई तो मैं क्या चीज़ हूँ. इतने परतें पहने थे लेकिन फिर भी थand लग रही है. अभी भी snowfall हो रही है. जब मैं आ रहा था तो थand बहुत थी (-5C). snowfall नहीं हो रही थी. गुरूवार कि एक friend के घर गया था तो लौटte समय बर्फ पङने लगी. बस कोट भीग गया था, और कुछ नहीं. otherwise मज़ाa आया. हां, थोङी थand भी लगी. इस समय तो अति हो गई है मौसम कि. बहुत heavy snowfall हो रही है और तापमान -7C है. लग रहा है कि और नीचे गिरेगा.

कार parkings मज़ेदार होती हैं. वहाँ पे power plugs भी होते हैं? शायद इसलिए कि अगर कार थanदी हो जाए तो on कर ले. यहां तो इतनी थand होती है कि petrol भी freeze हो जाता होगा.

मेरे यह नहीं समझ आता कि जब इतने politicians and beurocrats fओरeign सफर करते हैं तो उनको यह idea नहीं आता कि भारत को भी कुछ ऐसा ही बना दें. कुछ तो relatively सीmpले ideas हैं और आसानी से implement हो सकते हैं. हमेशा शिकायत करते हैं कि population ज़्यादा है, funds कम है. खाने के लिए कभी funds कम नहीं पङते....

शायद मौसम का असर है. ढेर सारा static charge body में इकट्ठा हो जाता है. हर चीज़ current मरती है. On an average दिन में 10 झटके तो खाता ही हूँ. सुबह ज़्यादा लगता है. जब lift का button press करता हूँ तो चिंगारी भी दिख सकते हैं.

थोङा सा लोगों के बारe में बता दे? फिनलैंड पहले sweden का हिस्सा था. otherwise फिनलैंड में लोग नहीं थे. सब बाहर से आए हैं, sweden, rउसीa ओर other हिस्साs of युरोप. इसलिए Finनीnश भाषा बाद में लोकप्रिय हुई. अब मjओर भाषा Finनीnश है और अबt 6% लोग स्वीडिश बोलते हैं. इसलिए हर जगह finnish और स्वीडिश में लिखा होता है. जगह के नाम भी दो होते हैं. यह अजीब है. नाम एक ही रख लेते.... सोचो, हर स्टेशन/ stop का 2 नाम होता है. तो aggraवते थे समस्या, they rarely write in इंग्लिश. At least roमn script है तो किसी तरह याद कर लेता हूँ. वैसे सुना है कि भाषा interesतीng है और कङा भी. इसमें articles नहीं होते और genders भी नहीं!


लोग चुप चाप रहना पसंद करते हैं. हमारा ऑफिस भी अच्छा खासa silent रहता है पर यहां तो पीn-drop सीलेnसे rehती है. अगर कुछ ना करो तो इतनी नींद आती है कि पूछो मत ! ट्रेन में भी अगर कहीं से aवाz आ रही हो तो हीnदी में ही होगी. यह लोग रास्ते में भी बात नहीं करते. वैसे बात जब करते हैं तो खुल के और warmly करते हैं. अच्छा लगता है. ऊपर से सही बोलते हैं. कोई गलत रास्ता नहीं बताता. in general honest हैं. दुकान से पैसे लेने के बाद गिनने कि ज़रूरत नहीं होती. 1 €cent तक correct होते हैं!

population density बहुत कम है. average है 17/sq km (हेलसिंकी कि 30/sq km, दिल्ली कि 1200/sq km है). यहां पे दक्षिण में ज़्यादा रहते हैं. वहीं पे यहां कि बङी बङी ciतीes हैं जैसे हेलसिंकी और Turku. उत्तर में lapland पङता है हो arcतीc circले के अंदर आता है. वहाँ तो population density extremely लोw है. कहते हैं कि बहुत सुन्दर जगह है पर मेरी हिम्मत नहीं है जाने कि. वहाँ igलोos होते हैं. फिनलैंड कि 10% population हेलसिंकी में ही rehती है. फिर भी kहालi लगता है. फिनलैंड कि total population 5.2 million है. मोबाईल phones 4.5 million से ज़्यादा हैं. 65% फमिलीes में 1 child होता है.

यहां का educअतिon system अच्छा है. 7 y₨ कि aगे से पढ़ाई होती है और 16 y₨ कि aगे थक चलती है. ( सबसे-अच्छा case ). उसके बाद विश्वविद्धालय. Priमry Educअतिon इस totally free and compulसाry. साक्षरता इस 99%. that इस why it इस a developed country ! Economy stable है. EU कि वजह से सब stable है. 95 के आस-पास recesसीon आया था और उस time पे भी सरकार ने educअतिon/reसागरrch कि खर्चing increaसे कि. उस gamble का result यह रहा कि recesसीon से जल्दी बाहर आ गया और एक तेज़ growing economy बन गया just due तो techनीcal know-how... a लेsसोn तो learn!

We all know नीoकिa but there are सेveral other industries in फिनलैंड तोo! फिनलैंड इस a very heavily industrialised country. Eलेctroनीcs (inclउङीng मोबाईल equipment), heavy industry and wood products are cहीef expओरt आईटमs. Almost 50% of GDP इस by expओरts.

जबसे € चला है तब से यहां € ही currency है. पहली वाली का नाम याद नहीं. यहां पे सब महंगा मिलता है. much costलीer that in भारत. cadbury cहोcoलेट ₨ 20 वाली अबt 1 € कि होती है i.e. ₨ 60! लोग बताते हैं कि युरोप in general महंगा है. UK & उस सस्ता होते हैं. वैसे यहां मेरे सिवा शायद ही कोई cash प्र्योग करता होगा. मैने किसी को cash payment करते नहीं देखा. plastic पैसे चलती है. सब credit कार्डs प्र्योग करते हैं. taxi में भी ट्राम के tickets के लिए, canतेen में. जहाँ देखो वहीं credit कार्ड readers मिल जाते हैं. तीcकेt बेचने वाaले तो गले में लटका के घूमते हैं. और जहाँ यह नहीं चलता वहाँ स्मार्ट कार्डs चलते हैं. एक बार charge करा लो फिर ट्रेन, ट्राम, बस, मेट्रो, moतोrboat... हर जगह दिखा के सफर कर सकते हो!

weekend में कहां कहां घूमना, यह कल लिखउनगा !

Thursday, 10 February 2005

खाना पीना

मैं तो यहां के खाने से बहुत परेशान हूँ. बस आँख और नाक बंद करके खाना पङता है. मछली bake करके बनाaते हैं तो महक पूरी नहीं जाती. मछली fry भी नहीं करते. अजीब लगता है. आज तो मछली की क्या बङी बङी pieces थी! ऊपर से कोई मछली थी जिसका अजीब स्वाद था. मूड खराब हो गया. सब ऐसे ही होoता है. आज तो apple और सलाद पत्ती खाया. कुछ और सोचना पङेगा. बाहर भी सब ऐसा ही समान मिलता है. बर्गर टाईप खाओ नहीं तो यह सब खाओ. खैर.... देखेंगे.
आज ऑफिस के खिङकी से देख रहा था तो पास में एक स्कूल दिखाई दिया. स्कूल में ढेर सारे छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे. शायद लंच time था. मैं निकल गया उनको पास से देखने. बहुत प्यारे प्यारे थे. जूते मैं तो बर्फ में walk करते हुए वहाँ पहुचा. जूते में बर्फ भर गई. बहुत मज़ाa आ रहा था. थोङा और आगे घूम रहा था. टहल के वापस आ गया.
कल सागर-side घूमने गया था. अब दिन में तो time मिलता नहीं है. शाम को ही जाa पाaते हैं. I पहुँचे there at 6 pm. It वाs already very अंधेरा. तापमान -5C रहा होगा पर बर्फीली हवा कि वजह से कहीं ज़्यादा थanद लग रहा था. फोटो लेने के लिए हाथ निकालo तो लगता था जम जायेंगे. मैने कुछ फोटो तो लिए हैं पर बत्ती कि वजह से शायद अछ्छे ना आएं. कुछ ज़रूरी से लगने वाली इमारतें थी पर भाषा कि वजह से समझ नहीं आया कि क्या है. वहाँ मैने cruise ship देखी. बहुत सुन्दर थी. 'काहो ना प्यार है ' जैसी. समुन्दर तो पूरा जमा-हुआ था. वैसे ही जैसी ice cube होता aही. दोपाहर में सूरज निकला था तो melt हो गया होगा इसलिए उसपे बर्फ नहीं थी. बस ice cube कि तरह solid ice थी. लोगों ने पत्थर भी फेके हुए थे. समुन्दर पे पत्थर तैरता करते हुए लग रहे थे. आज सोचा है कि होटल के पास कि 1-2 जगह घूमूंगा. कुछ malls हैं और एक संग्रहालय है. weekend पे सोचा है कि conducted tour operator से बात करके organized tour घूमेंगे. शहर कि कई जगह घूमने को मिलेगी और guide समझा भी देगा की क्या है.
यहां मैने देखा कि होप्र्योग बनाने अलग तरीके से होता है. हमारे तरह bricks नहीं प्र्योग करते. पूरे पूरे दीवार के sections हैं जो एक piece में बना के लाए जाते हैं और crane से उठा के fit कर दिये जाते हैं. फिर ऊपर से paint या कुछ और surface बना देते हैं कि कायदे का लगे. flats बहुत सुन्दर हैं. style से साफ साफ बने हुए. होप्र्योगs sloping roof के होते हैं. वैसा जैसे TV में दिखता है. सब बहुत सुन्दर हैं. मैने जैसा फ्रांस के बारe में सुना है वैसा साफ तो नहीं होता पर फिर भी हमारे यहां से बहुत साफ है. गंदागी इसलिए नहीं होती क्योंकि वोह बर्फ के साथ freeze हो जाती है. और जो भी गंदी चीज़ होती है उसपे बर्फ कि परत जम जाती है.
चलो फिर, आज 4:30 पे ही ऑफिस से निकल रहा हूँ, जल्दी छुट्टी मिल गई. बहुत थका हूँ, काम ज़्यादा था. लेकिन घूमने तो जाना ही है....

Wednesday, 9 February 2005

मेरे आस पास

sorry, मैं तो बताना भूल ही गया. यहां पे मेट्रो ट्रेन भी है भूमीगत. और क्योंकि यह एक coastal शहर है तो द्वीपों पे जाने के लिए ferries भी चलती हैं. मैं तो ट्राम और ट्रेन में घूमना. बहुत मज़ा आता है. यह सब service बहुत सही है.
मैं जिस होटल में रुका हूँ उसका नाम Sokos Vaakuna है. prime location है रेलवे स्टेशन के पास. बहुत आलीशान है. यहां के टोटियाँ etc तो इतने hi-tech हैं कि मत पूछो. ताला नहीं होता. सब स्मार्ट कार्ड से चलता है. कार्ड swipe करो तब ही lift चलती है, swipe करने पे रूम का दरवाजा खुलता है, एक slot में कार्ड डाल दो तो रूम कि बत्ती on हो जाती हैं. निकलते समय कार्ड लेते जाओ, निकालते ही रूम कि सब बत्ती off! बिस्तर का गद्दा बहुत मुलायम और मोटा है. मेरी तो कङा गद्दे पे सोने कि आदत है. वोह भी पतला होता है. यहां सोते समय chillik हो जाता है. एक mini बार है रूम में जिसमें cold-drink, juice, chocos और wine होती है. मन हो तो पी लो. ( शायद उसका end में बिल से कट जाएगा.) अपने ऑफिस से एक stupid सा pentium laptop मिला था. लेकर ऑफिस नहीं आता. यहां पे एक अलग laptop मिला है जिसे घर नहीं ले जा सकता. but anyway, equipment मस्त है. एक मोबाईल मिलना है. वोह भी ऐसा वैसा नहीं... nokia communicator. पुराना model है लेकिन communicator range आज भी ₨ 50,000/- के ऊपर से start होती है.
यहां पे भी लोग मिलने पे गले-लगाते हैं. otherwise, युरोप में बहुत अलग cultures हैं. लोग shake-hand करते हैं, hand kiss करते हैं, bow करते हैं, गाल kiss करते हैं. गले लगाaने वाला मैं नहीं जानता था. ऑफिस में तो shake hands ही चलता है.
आज मौसम ठीक है. सूरज अछ्छे से निकला है. तापमान -2C है पर थand कम लग रही है. सुहना मौसम है. घूमने के लिए बिलकुल मस्त. पर जब तक मैं यहां से निकलूँगा फिर बेकार हो जाएगा. वैसे भी यह मौसम मुझे मज़ा नहीं दे रहा है. लोग बताते हैं कि usually साल के इस समय तापमान -20C होता है. इतना sunny होना unusual है. मेरे लिए भी बेकार है. मैं यहां सूरज नहीं थand देखने आया था. बताते हैं कि इस समय सागर भी जमा हुआ होता है. lakes तो देख लिए. आज शाम को सागर किनारे जाऊंगा जमा-हुआ सागर देखने.
मेरे आने से पहले snowfall हुई थी. अगर ऐसा मौसम रहा तो बर्फ नहीं होगी. मैने कभी snowfall नहीं देखी. देखना चाहता हूँ. यहां सब कुछ बर्फ से ढका रहता है. रास्ते से बर्फ हटाने के लिए नमक डालते हैं. और ढेर सिरी मशीनें हैं जो बर्फ हटा देती हैं. तो सुबह लोगों के निकलने से पहले बर्फ साफ कर दी जाती है. रेलवे track और ट्राम route से बर्फ remove करने कि अलग से मशीनें हैं.
मैं अभी यहां कि timings के साथ adjust नहीं हो पाया हूँ. थोङा बहुत ही manage हो पाया है. इसT के हिसाब से 7 am पे उठना और 11:30 pm पे सोना. इसका मतलब finnish time के according 2:30 am ( सुबह ) पे उठना और 8 pm पे सोना. धीरे धीरे आदत हो जाएगी. पर इसki वजह से सब उल्टा पुल्टा हो जाता है. जैसे इस समय ( 1 बजे ) ऑफिस में बहुत नींद आ रही ह.
यहां पे बहुत equipment जापान और जर्मनी का लोकप्रिय है. ज़्यादातर जर्मनी. कारें में mercedes, BMW, Volvo, VW, opel और audi है. जापानी brand में टोयोटा, nissan और अपुन कि honda. पर हां, mercedes का truck देख ले अजीब लगता है. उस brands नहीं दिखते. Fओरd, GM, daimler-crystler etc are missing.
यहां का environment लङकियों के लिए सुरक्षित है. लङकीयाँ courier deliver करती हैं, taxi drivers हैं और ना जाने क्या क्या. equality यहां देखने को मिलती है.
यहां भीङ जैसी कोई चीज़ नहीं होती. बहुत कम लोग हैं यहां. लीने भी लगती है तो 3-4 लोग ही होते हैं ज़्यादा से ज़्यादा. बस-ट्राम में हमेशा जगह मिल जाती है. फिर भी लोग बेकार में खादे रहते हैं. बस याही सब है.
यहां जिस setup पे काम होता है, वोह हमारे ऑफिस के तुलना में कम से कम 10 times बङा तो होगा ही. एक छोटे शहर के सारे मोबाईलs को यहां का equipment आसानी से handले कर लेगा. केवल हेलसिंकी में nokia के 64 ऑफिसों हैं. this gives an idea how big nokia इस !

Tuesday, 8 February 2005

कङाके कि ठंड

यहां मौसम बहुत खराब है. आज सुबह जब office आ रहा था तो तापमान -2C था. हालत खराब हो गई. दिन में थोङी देर के लिए सूरज दिखा था ( 3 दिन में पहली बार). तो तापमान 0C हो गया. अभी फिर से -1C है. woolens अछ्छे से पहन लेता हूँ. बदन पे ठंड नहीं लगती पर नाक और आँख पे लगती है. उसका कुछ नहीं हो सकता. कोई problem नहीं है. बस कौफी पीते पीते ठंडी हो जाती है. यहां बर्फ ही बर्फ है. जहाँ देखो बर्फ है. और लगता है सब कुछ सफेद चादर से ढका है. चादर नहीं रजाई काहो. snow कि layer 6-12 inch तो होती ही है. ऊपर से वाlk करने में और problem. जहाँ लोग walk करते हैं, चलते चलते ice melt हो जाती है और फिर से freeze हो जाती है. तो मतलब sidewalks पे बहुत slippery सी ice कि layer बन जाती है. snow पे फिर भी चला जा सकता है पर ice पे नहीं. आज slip होते होते बचा.

लेकिन beauty का तो जवाब नहीं. सब साफ रहता है. मट्टी भी snow के साथ freeze हो जाती है तो गंदा पता नहीं चलता. even lakes frozen हैं. fundoo scene होता है. जैसा TV में देखते थे.... lakes पे लोग skiing करते हैं. आज calling card लेने जाना है. उससे call करना सस्ता पङेगा. देखो मिलता है कि नहीं. यहां दुकानें 6 PM से बंद होने लगती हैं. यहां कि office timings 8 am - 4pm होती हैं. पूरी शाम बर्बाद करने के लिए होती हैं.

खाने का सही है. बाहर बाकी सब चीज़ कि तरह बहुत मंहगा है. नाश्ता होटल में free है. variety कि मत पूछो. 8 टाईप के bread. 4 टाईप के butter/ cheeze. 2 टाईप के अंडे. 6 टाईप कि drinks ( कौफी, चाय, milk, juice etc), milk corn flakes में डालने के लिए 16 समान. बहुत tasty होता है. और ना जाने क्या क्या. रोज़ अलग चीज़ try करता हूँ. सब आईटम बताने लगा तो रात यहीं हो जाएगी. लंच आज office में खाया. 7 का था (मंहगा है!) पर quantity भी यहीं कि तरह है. almost 2 medium size serving trays भर के. ( हां जी ! प्लेट नहीं tray!) खाते खाते थक गए पेट भर गया लेकिन खत्म नहीं हुआ. कल कुछ कम वाला लेंगे. अभी तक पेट भरा सा लग रहा है. डिनर में बर्गर टाईप कुछ खाते हैं और fruits & कौफी. यहां veg कोई नहीं जानता कि क्या होता है. बङी मुशकिल से एक दुकान मिली जहाँ पे veg बर्गर मिलता है. और सब तो मत पूछो क्या नहीं काट के रख देते हैं. बहुत चैकन्ना रहना पङता है. लेकिन हद्द है! सुबह से रात तक non-veg! सुबह अंडा, लंच में fish ( कल tuna थी, आज salmon). रात कि चिकेन बर्गर. रोटी जैसी कोई चीज़ नहीं होती.

मस्त चल रहा है कोई problem नहीं होती. यहां transport का बहुत सही system है. मैने एक monthly पास बनवा लीया. poore month जितना चाहे उतना train, tram, metro और बस में घूम सकते हैं. taxis भी ले सकते हैं पर उसका payment अलग से है. सोचो कितना सारा इंतज़ाम है:

  • लंबा दूरी trains (inter city वाली) double decker होती हैं.
  • commuter trains office/industrial areas आने के लिए. इसी से मैं आता हूँ.
  • metro train
  • trams आस पास दुकानें टाईप कि जगह जाने के लिए.
  • city बसें
  • taxis
हद्द है. कहीं से कहीं जाना इतना आसान है कि पूछो मत. trains का क्या कहना. सिरी कि सिरी स्वर्ण शताब्दी जैसी हैं. मैं फोटो दिखाऊंगा.. कितना कहूँ. सब कुछ इतना सही और कायदे से कि कोई बच्चा भी खो नहीं सकता. बस में तो नहीं चढे पर बाकी सब में खूब मज़ा आया. मेरे पास एक smart card है. जिसमें चढते हैं, एक panel पे दिखा देना होता है. कोई TTE नहीं होता. green light जलती है और बस, आप सफर करिए! trains में announce होता है कि कौन सा स्टेशन आने वाला है. trams में भी display हो जाता है. Taxis कि तो पूछो मत. सबमें GPS लगा है. जहाँ जाना है बता दो और बैठ जाओ. रास्ता satellite बता देती है. कहीं congestion है तो alternate route भी बता देती है. किसी भी time पे कहां हो screen पे दिखता रहता है. end में credit card दे देते हैं और वोह receipt दे देता है. सब जगह कैमरा होता है. हर समय कोई ना कोई देखता रहता है. taxis में भी.

सबसे मस्त तो बच्चे हैं. dolls कि तरह. बहुत ही ज़्यादा प्यारे. cute word भी कम पङता है. उनको खेलते हुए देखो तो खूब मज़ा आता है. office के बगल में एक पार्क है. वहीं के scenes बता रहा हूँ. और companies का मत पूछो. कोई बङा नाम. सबके office हैं! nordea, fujiutsu, ABB, ...... I mean heavy industries. BIG ones!

चलो अब थक गया. फिर कल बताऊंगा. आज काम भी ज़्यादा था. अब निकलता हूँ. यहां लोग काम से बहुत खुश हैं. 2 दिन में 3-4 problems solve हो गई. मैं यहां से बैठे बैठे सब जान जाता हूँ कि वहाँ क्या time है, कैसा मौसम है ( दिल्ली, बनारस & even गोरखपुर !). अभी घर के लिए निकलना है. बाहर तापमान -1C है.

Monday, 7 February 2005

पहली झलक

Over-all Europe is very beautful. the cleanliness beats our 5 star hotels. roads are like our runways and houses are like toys. snow adds to the beauty. हर समान पे लगता है कि एक बर्फ की सिल्ली रख दी गई है.

lakes frozen hain. rivers are very meandering. car speeds are 120 kmph normally. on roads, they let pedestrians cross and cars wait. people follow traffic rules strictly. all the dream cars move around.

everything is very beautiful. not just because it is beautiful, people have made it beautiful. there is almost no pollution. The thermal power plant is in helsinki city itself but the air does not smell of coal.

all the people have smiles on their faces. even those passing by you during walking will throw a smile at you. ( it doesn't cost a thing and everyone everywhere understands this language.)

It is wonderful like a fairy-tale here. It cannot be described in words. you have to be here to see it and feel it. मैं कभी आप-सब के साथ यहां आऊंगा. तब मज़ा आएगा.
फोटो बाद में भेजुंगा. यह email होटल के TV से कर रहा हूँ. laptop भी नहीं connect हो पा रहा है. शायद होगा भी नहीं. हो सकता है फोटो वापस आकर ही दिखा पाउन. office में कैमरा ले जाने नहीं मिलेगा.
किसी बात कि फिकॄ मत करियेगा. मैं अछ्छे से हूँ और अछ्छे से पैक होकर निकलता हूँ. कल शाम जब घूम रहा था तो तापमान +2C था.
अछ्छा, अब मुझे तैयार होकर office के लिए निकलना है. office में समय मिला तो फिर mail करूंगा.

पहुंच गया

खा पी के थोङी TV देखी और सो गया. एक और जगह जहाज झटके ले रही थी. जब हम pamir knot पार कर रहे थे ( north afghanistan) . मुझे 3436 mile सफर करना था. जहाज कि रफ़्तार 400 mile/hr थी. मौसम कि वजह से जयपुर के पास से लेते हुए गया. Ural वगैरह पार करते समय तो सो रहा था. काला सागर के ऊपर तापमान -50C था.
सुबह Austria से थोङा पहले hostess ने जगा दिया. नाश्ते के लिए. उस समय Budapest के ऊपर थे. वहाँ क्या रौशनी थी! युरोप ऊपर से ही इतना सुन्दर और अछ्छा लग रहा था. It was 5 am there. Mind it, I started at अबt 3am and even after 6 hrs of सफर, it was 5 am ! हम सूरज से भी पहले युरोप पहुच गए.
VIE (विएना international एयरपोर्ट) बहुत बङा है. IGIA तो इसके सामने ऐसा है जैसे IGIA के सामने लखनऊ एयरपोर्ट. सैकङों जहाज. land करने जा रहे थे तो deखा कि बर्फ पङी है. पर उन लोगों ने उससे हवाई-पट्टी से अछ्छे से साफ कर दिया था. नमक डाल के और कई बङी बङी मशीनें लगा के. 2003 में मेरी Goa वाली उङान जिस मौसम में cancel हुई थी. यहां पे ऐसा मौसम normal होता है. आधुनिक एयरपोर्ट equipment !
बहुत साफ और सुन्दर जगह है विएना. जैसा सुना था वैसा ही पाया. बच्चे तो इतने प्यारे कि dolls फेल हैं. पर बहुत मंहगा है. युरोप में हर समान मंहगा मिलता है. वही समान भारत में 5-10 समयs सस्ता milega. मैने VIE से napkin ली.
4 hrs के इंतज़ार के बाद एक छोटे जहाज से हेलसिंकी के लिए निकले. ज़रा देर के लिए बाहर आना पङा. लगा कि शरीर कि सिरी गरमी खिंच रही है. तापमान +4C था. हालत खराब हो गई 2 min में ही. मैने अपना overcoat पहना था. सबने पहना था. हेलसिंकी और north में है. रास्ते भर सिवा snow के कुछ नहीं था. बङे बङे खेत और उसमें बस ढेर सारा snow ! हेलसिंकी से पहले सागर पार करनी थी, दिख नहीं रही थी. यह gulf of Finland होना चाहिये. पर दिखे कैसे? सिर्फ बङाl दिखत थे. landing से 10 min पहले बादल के जाने लगे तो सोचा कि अब समुन्दर दिखेगा. पर बादल के एक और मोटी layer थी बादल कि. उसको पार करने के बाद सागर दिखने लगी. पर लो, land कहां खाt होता है और सागर कहां शुरू होती है, कुछ पता ही नहीं चलता! सब बर्फ है. सब एक जैसा ही दिखता है.

Finland, मैं आ रहा हूँ!


मैं बिलकुल अछ्छे से हूँ. आप किसी चीज़ के लिए परेशान मत होइएगा. बस toilet करके पेपर से साफ करना पता है और कोई problem नहीं है.

यहां बहुत ठंड है लेकिन होटल में पता नहीं चलता. window के बाहर -8C है और मैं यहां sweater भी नहीं पहना हूँ.

जब तक मैं एयरपोर्ट नहीं पहुचा था तब तक विश्वास ही नहीं हो रहा था कि really बाहर जा रहा हूँ. Plane उङी और जब screen पे दिखा कि भारत का बार्डर पार हो गया ही तब लगा कि मैं अब बाहर आ गया . जब vienna मैं land किया तब विश्वास हुआ कि यह सपना नहीं है. क्योंकि जा मैं काभी अपनी life में snow नहीं देखी है तो उसे सपने में नहीं देख सकता. तो अगर snow दिख रहा ही तो तो यह सपना नहीं सच है.

कोई यहां कि beauty appreciate नहीं कर सकता अगर उसे पता ना हो कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है. discovery channel बहुत सही है.

मैं IGIA time से पहुच गया था. पूछ-पूछ के सब formalities कर ली. फिर तो बस wait करना था. Plane थोङी लेट थी. बोर्डिंग 2:30 पे शुरू हुई. उस दिन 4 बजे से उठ के पैकिंग किया था. जागते हुए 22 घंटे हो गए थे और मैं बहुत थका था. 2 बजे तो खङा भी नहीं हुआ जा रहा था. At last अंदर घुसे और बैठ गए.

मेरा plane boeing 767-300 था. बहुत बङा plane था. पहले जिसमें बैठे थे उससे 3 गुणा लंबा था. fundoo था. हर सीट के पीछे TV थी. कई channnels थे. मेरे काम का एक इंग्लिश movie channel था, एक disney cartoon का था और एक पे GPS से world map पे plane की location दिखा रहा था. Plane कहां है, उससे पता चल सकता था.

जब दिल्ली से take-off किए तो बहुत तेज़ बारिश हो रही थी. लेकिन plane बहुत powerful था. कुछ minutes में hum बादलों से ऊपर थे. इतना turbulence था कि plane बहुत हिचकोले खा रहा था. काभी-काभी अचानक कुछ दूर नीचे से आने लगता लेकिन जब बादल से ऊपर चले गए और गुणगाँव कि lights दिखनी बंद हो गई तो सब calm था. फिर खाने-पीने का कार्यकरम शुरू हो गया. मैं तो जल्दी जल्दी खा के खत्म कर दिया कि कहीं पिछली बार कि तरह बिना खाए ना लेते जाएँ.