Wednesday 1 July, 2009

Mercedes Benz Museum - Stuttgart

http://en.wikipedia.org/wiki/Mercedes-Benz
http://www.museum-mercedes-benz.com/?lang=en

स्टुटगार्ट मर्सीडीज़ बेन्ज़ का शहर है। यहाँ पे दुनिया की इस सबसे प्रसिद्ध कार कंपनी की बहुत बड़ी फैक्ट्री और हेड ऑफिस है। एक बहुत बड़े इलाके में इनका ऑफिस, फैक्ट्री, शोरूम, स्टेडियम (हाँ, इनका अपना स्टेडियम भी है!) और म्यूज़ियम है। मैं वेनिस से सुबह ७ बजे स्टुटगार्ट लौटी आया। यहाँ से न्यूरमबर्ग के लिए शाम ४ बजे की ट्रेन थी। तो हमारे पास ८-९ घंटे थे स्टुटगार्ट में बिताने के लिए। तो हमने सोचा की यह म्यूज़ियम देख लेते हैं, फ़िर १-२ जगह और देख लेंगे। मयूसेम १० बजे खुलता है, तो हम २-३ घंटे फ्रेश होने और नाश्ता करने में निकाल दिए। मेरे साथ राजकुमार था जो मेरे ऑफिस में काम करता है। ठीक ठाक बनकर हम मर्सीडीज़ बेन्ज़ स्त्रस्से पहुच गए जहाँ इनका सब कुछ था।

मर्सीडीज़ बेन्ज़ म्यूज़ियम पहुंचे तो बोले wow! बहुत सुंदर बिल्डिंग हमारे सामने थी, जिसे बस देखते ही रह गए। इस ८ मंजिल की ईमारत में इन्होने अपना १०० साल से ज़्यादा पुराना इतिहास संजो के रखा था। १८८६ में कार्ल बेन्ज़, गोत्त्लिएब दैम्लेर और विल्हेल्म मेबैक ने अलग-अलग ऑटोमोबाइल का आविष्कार किया था। फ़िर बीसवी शताब्दी में फ्रांस के कार डीलर के साथ मिलकर मर्सीडीज़ बेन्ज़ कंपनी बन गई। आज यह डायम्लर-क्रायस्लर नाम से है और मर्सीडीज़ ब्रांड इसका एक हिस्सा है।

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

म्यूज़ियम में दुनिया की पहली कार भी राखी थी। और यह भी दिखाया गया था की इंजन के आविष्कार के बाद कैसे उसे अलग अलग वाहनों में इस्तेमाल किया जाने लगा। ८ मंजिलों में इन्होने अपना ही नही, गाड़ियों का पूरा इतहास भी सजा के रखा था। तमाम कारें राखी थी। और कारें ही नही, बस और ट्रक भी थे जो यह लोग बनते हैं।

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart
From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

हर तरह की गाड़ियों के इलावा मशहूर गाडियाँ भी थी, जैसे प्रिंसेस डायना की कार ,

पोप की कार

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

अर्नाल्ड श्वारज़ेनेगर की कार,

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

और वोह कार जो लोस्ट वर्ल्ड फ़िल्म में डायनासौर के साथ काम की थी।

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

एक मंजिल इनके रेसिंग कारों के लिए था। मर्सीडीज़ रेसिंग में हमेशा आगे रही है, चाहे वोह फार्मूला-वन हो या रैली। आज भी मर्सीडीज़-मैकलारेन टीम सबसे अच्छी टीम मानी जाती है। इनकी सबसे पहली रेसिंग कार से लेकर आज तक की कारें और बाकी तरह की गाडियाँ सजा के राखी गई थी।

From Mercedes Benz Museum - Stuttgart

एक रेसिंग सिमुलेटर था, जिसमें बैठा के एक छोटी फ़िल्म दिखाते थे। जिस डब्बे में बैठाते थे वोह फ़िल्म का पूरा एहसास देता था। जैसे कार घूमने पे तिरछा होता था। सड़क ख़राब होने पे झटके लगते थे वगैरह। यह सबसे मजेदार चीज़ थी.

Racing Simulator in Mercedes Benz Museum from Prateek Srivastava on Vimeo.

 

यहाँ देखने को इतना कुछ था की यहाँ लिख नही सकते। हम यहाँ १-२ घंटे बिताने १० बजे गए थे और शाम ४ बजे दौड़ते- दौड़ते ट्रेन पकड़े। ५ घंटे कम पड़ रहे थे घूमने के लिए। बाकी जब मिलेंगे तब बताएँगे। कितना लिखें, आप लोग फोटो देखिये।

tag: Germany, Stuttgart, Mercedes Benz, Museum

Posted via web from मेरे संस्मरण

No comments: