लौटने का समय
इस weekend कुछ त्यौहार थे. हमारे यहाँ सतुर्दय को होली होनी थी जो मैं नही देख पाया. पर यहाँ good friday और easter था. उसके celebrations हो रहे थे. अब यह लोग घर के अन्दर कैसे celebrate करते हेँ यह तो नही देख सकता था. बाहर क्या कर रहे थे वोही देखा. मेरे घर के पास से easter का जुलूस निकलता है. उसके पहले कुछ नाटक हो रहा था. लग रहा था जैसे रामलीला हो रही है. फ़िर उसका जुलूस बना के चल पड़ा. कुछ १ km जाना था. मैं पूरे समय नही था. ठंड बहुत थी. लोग बजा बजा रहे थे और अजीब अजीब मास्क पहन के गाने गा रहे थे. मेरे को कुछ नही समझ आ रहा था. लेकिन ठीक सा था. यह मैंने thursday evening में देखा.
Friday को Suomenlinna फ़िर से गया. अच्छी जगह है तो मॅन हुआ. ज़्यादा मॅन तो बोट में बैठने का था. मार्केट square घूमे और मम्मी के लिए कैप खरीदें. थोड़ा और अच्छे से घूमें. एक पार्क गए थे. उसका नाम kaivopuisto था. सुंदर था. फ़िर एक island घूमने गए जिसका नाम uunisaari था. बर्फ की वजह से mainland से उन्निसारी तक छोटा सा पुल बाना हुआ था. पास में liuskasaari भी गए. बहुत बहुत सुंदर थे. मज़ा आया देख के. काफ़ी देर घूमें वहाँ.
शनिवार को वन्ता एअरपोर्ट गए थे. टिकट से related काम था.
sunday को घर पे रहे और monday को tampere जाना था. कुछ छोटा सा official work था. १८७ km दूर एक industrial city है. वहाँ भी बहुत घूमें. world का सबसे पहला spy museum है वहाँ. वोह देखे. moominland नाम का एक बच्चों का भी museum था. moomin is a cartoon character which is very famous here. its stories have been translated to 70 languages. sarkanniemi नाम का एक theme park था वहाँ जाने का मन् था पर टाइम waste हो गया और नही जा पाए. वहाँ dolphin show होता है. aquarium और planaterium भी है. और बहुत सारे झूले हें. वहाँ एक river के साथ साथ walk करने की जगह बनी थी. बहुत ही सुंदर थी वोह. बहुत दूर तक टेहले.
आज कल काम थोड़ा ज़्यादा है इसलिए detail में नही बता रहे हैं. लौट कर बताएँगे.