Wednesday, 23 March 2005

शॉपिंग का मौसम

These days I am not travelling much. पहले महीने में ही ख़ूब घूमा, सारे ख़ास जगह देख लिए. कहीं का प्रोग्राम बनता है तो देखेंगे. एक तो बहुत ठंड थी पिछले कुछ हफ्ते, घूमने में हालत ख़राब हो जाती है. Then, this place is in full beauty in summer. So, I thought it it better to visit places in summer when weather will be favourable and place will look beautiful. घूमने में बहुत पैसे लगते हैं. इसलिए सोचता हूँ की तब घूमूं जब ज़्यादा सुंदर लगे. तो यही सोच के आजकल ज़्यादा घूम नही रहे हैं. हेलसिंकी के सब ख़ास जगह तो कवर हो गए हैं, अब हर एक क्या देखें, आर्ट गैलरियोँ में मुझे कोई ख़ास दिलचस्पी नही है.


अगर हेलसिंकी के बाहर जाऊँ तो रहने की प्रॉब्लम होगी... रुकेंगे कहाँ? दूसरे देशों का भी प्रोग्राम नही बन पा रहा है. एक और लड़का रहता है तो सही रहता है. कोई साथ के लिए नही मिल रहा. फ़िर अच्छी जगह में फ्रांस, Germany, UK aur Switzerland आते हैं. मेरा visa UK और switzerland में valid नही है. Next time via france travel करेंगे तो पेरिस भी घूम लेंगे. Germany का सोचा जाएगा. यह सब देश यूरोप के साऊथ में हैं और मैं बिल्कुल नॉर्थ में. वहाँ अगर कंपनी के ट्रेवल में रास्ते में घूम लिया तो सही है. अलग से जाना बहुत महंगा है. तो शायद नही जायेंगे.


आज कल शॉपिंग चल रही है. कुछ कुछ ले रहे हैं सबके लिए. म्हणत का काम है. कुछ समान जो पसंद आता है वोह बहुत महंगा होता है इलेक्ट्रानिक्स में. और घर का सामान क्या लऊँ? समझ में भी नही आता और size में बड़ा है. flight में नही ला पाएँगे. Chocolates बहुत लाने हैं. देखो क्या क्या लाना है.
एक दिन एक ट्राम में बैठ कर पूरे हेलसिंकी का चक्कर लगाया. अच्छा लगा. बैठे बैठे सैर हो गई और ठंड भी नही लगी! शनिवार को थोड़ा sightseeing के लिए निकले थे. कुछ सुंदर सुंदर चर्च आदि देखे. यहाँ की एक इम्पोर्तंत हिस्टोरिकल जगह है senate square, वोह देखे. एक म्यूज़ियम था बैंक ऑफ़ फिनलैंड म्यूज़ियम. बहुत अच्छा था. history of economics of finland पे. शुरू से क्या था, क्या क्या currencies थी, कैसे आज के यूरो तक evolve की... कौन कौन important लोग थे फिनलैंड के जिन्होंने यहाँ की economy shape की..... बहुत informative था! कुछ presentations थे बहुत अच्छे. I learned a lot. Quality of finland is comparable to the Post museum. both are excellent. Display अच्छा था. कुछ souvenirs लिए. अच्छा लगा.


फ़िर मैं Ostra Centrum (Itakeskus) गया. वहाँ एक बहुत बड़ा शोपिंग मॉल है. इस इलाके का सबसे बड़ा. २४० दुकाने हैं उसमें. हर तरह का सामान मिलता है वहाँ. यहाँ मॉल में हॉल नही होते. सुंदर था.

Saturday, 12 March 2005

फिनलैंड में ज़िन्दगी

यहाँ पानी डायरेक्ट नल से पिया जाता है. कोई फ़िल्टर या मिनेरल वाटर नही पीता. मुझे तो शायद गुडगाँव में आदत हो गयी थी मिनेरल वाटर कि पर यहाँ टाप से पीना बहुत अजीब लगता है. ऊपर से वाटर-वोर्क्स वाले पानी सप्लाई कैसे करते हैं यह मेरी समझ में आज तक नही आया. तापमान तो फ्रीज़िंग प्वाइंट से कम रहता है. पाइप में पानी बहता कैसे होगा? जम नही जाता? शायद पापाजी को मालुम होगा, मैंने तो कहीँ नही पढ.


मैं ३-४ की रात को पहुच रहा हूँ. ४ ही समझिए. प्लेन २३:५५ बजे ३ को. चेक-आउट करते करते तो ००३० हो जायेंगे और घर पहुचते ०१००. यह मत सोचना कि मम्मी के परेशान होने कि वजह से आ रह हूँ. ऑफिस वालों ने कहा है. कुछ काम होगा गुडगाँव में... अभी बताया नही है. हो सकता है कि फिर आना पडे. गर्मियों में यह जगह और सुंदर लगेगी. तो अब जब आने का प्रोग्राम बन रह है तो अच्छा होगा कि सब लोग अपनी पसंद का समान बता दें कि किसके लिए क्या लाना है. फटा फट बता देना और बहुत महंगा नही होना चाहिऐ. गुडिया से पूछने कि ज़रूरत नही है. पापा मम्मी से पूछ लेना क्योंकि मुझे अपने से तो कुछ समझ नही आ रह है. यहाँ इलेक्ट्रोनिक समान कुछ खास नही मिलता. बल्कि जो यहाँ मिलता है वोह इंडिया में भी मिलता है और इंडिया में सस्ता मिलता है. यहाँ पे भी इलेक्ट्रोनिक समान made-in चाइना/सिंगापूर ही होता है. तो यहाँ से इलेक्ट्रोनिक समान लाने का सेन्स नही बनता. कपडे भी बेकार हैं. जिनके दाम सही, वोह बेकार हैं. जो अच्छे समान हैं वोह बहुत महंगे. २०० यूरो (=१२०० रस) की तो त-शर्ट मिलती है और क्या कहूँ... इसलिये लाने के लिए कुछ समझ नही आ रहा है.


यहाँ लाइफ बहुत अच्छी है. कोई टेंशन नही. work-load ज़्यादा नही होता. आफिस टाइम ८ बजे सुबह से ४ बजे शाम तक होता है. बहुत टाइम घर पे मिलता है. ऊपर से साल में ५ हफ्ते की छुट्टी होती है, बच्चों की तरह. लोग बड़ी चैन से काम करते हैं, कोई जल्दी नही है. सब कुछ साफ और अच्चा है, कोल्ड के सिवा शायद कोई बिमारी नही होती होगी, पर मैं जानता नही हूँ. इंसान को खाने, पेहेंने, घूमने के सिवा किसी चीज़ पे खर्च नही करना है. बच्चों की पढाई फ्री होती है. सोशल सिक्यूरिटी बेनेफिट्स हैं. बीमार होने पे फ्री इलाज, रेतिरे होने पे पेंशन. यहाँ कोई सेव नही करता. जॉब लगने के १ साल में सबके पास कार होती है (सोफ्टवेयर लाईन में). तो अच्छी लिविंग है. मिद्दले क्लास की फमिल्य इन्कोमे २००० यूरो महीना होती है. पर अगर बिगड़ैल घर नही है तो बहुत कोशिश करके भी महीने में ७०० यूरो खर्च नही कर सकता. और १००० यूरो स्पेंद करने वाला तो पैसे उड़ाने वाला ही होगा. तो मतलब तनख्वाह यहाँ के हिसाब से बहुत अच्छी है. पैसे लोग बचाते नही है, खर्च करते हैं, मस्त होकर जीते हैं. Finland is less costly than some south european countries ( germany, france , UK) but it is still much costly than US as I have heard.


सबसे बढ़िया तो यह होगा की यहाँ की तनख्वाह इंडिया मिले. इंडिया हद्द है यहाँ से. Consider this: मैं जो दूध पीता हूँ रोज़, उसका दाम ९० Rs/लीटर है. तो क्या ऐश होगी!
मैं जिनके साथ काम करता हुनुं में से एक ने मुझसे कहा की उनकी कंपनी में नौकरी कर लूँ. मेरे प्रोजेक्ट के लिए भरती हो है और मेरे सेलेक्ट होने का अच्छा चांस था. कंपनी की policy के ख़िलाफ़ होता हो. पर फ़िर मैंने अप्लाय नही किया. यह unethical तो होता ही पर बहुत risky भी होता. इसलिए यह चांस नही लिया. Otherwise मैं फ़िर यहाँ permanently जॉब करता. यह opportunity छोड़ना अच्छा नहीं लगा. पर फिनलैंड में प्रवास करना US में प्रवास करने से आसान है.


वैसे जो लोग यहाँ बहुत टाइम रह रहे हैं वोह भी कम नही कमाते. मैं कुछ लोगों से मिला तो जो wipro और tcs से आए थे. They are here for more than one year.... meaning around 10 lakh in 12 months! That is great! हमारी कंपनी बहुत कम टाइम के लिए भेजती है. अब देखो, बस २ महीने.... खैर, I will try for US sometime in life. But Finland is definitely a very good and easy option.... काश ऐसा चांस फ़िर मिले.

Tuesday, 8 March 2005

फिन्निश संसद

यहाँ कम छुट्टियाँ होती हैं. इनके उतने भगवान् नही होते जितने अपने हैं. इसलिए महाशिवरात्रि की छुट्टी नही मिली.

मैं लोकल ट्रेन से ऑफिस आता हूँ. आज ट्रेन चलने में लेट हो गई तो announcement होने लगी. कह रहा था की आगे ट्राफिक है, वे विल स्टार्ट ASAP. मैंने घड़ी देखी, कितनी लेट थी? 3 मिनट! हद्द है!
इधर मैं बहुत नही घूमा की मेनेजर ने कहा है की 30 अप्रैल तक रुकना है. तो मैंने सूचा अभी क्यों घूम के अपनी कुल्फी बनाये? अप्रैल में घूमेंगे. अभी तो वैसे भी सब कुछ बर्फ से ढाका है, बाद में शायद अच्चा लगे. तो अब फ़िर प्रोग्राम बदल हो गया की मैं 2 Apr को लौटूंगा और शायद फ़िर May में आउंगा. इन managers का न जाने क्या होगा. एक प्रोग्राम नही बनते. हमारे घर जैसा हाल बाना रखा है. अब फ़िर दौड़ दौड़ के घूमूंगा. वैसे हेलसिंकी में तो सब important spots देख ही लिए हैं. यहाँ का हर जगह का इतना ज़्यादा टिकट है की मत पूछो.

Saturday को मैं parliament house घूमने गया था. यहाँ के संसद में entry allowed है तो सोचा की देखा जाए. पहुच गया. Guided tour था. बहुत सुंदर संसद है. Majestic design. बहुत ornamental नही है लेकिन सुंदर लगता है. इस architectural स्टाइल को neoclassical कहता हैं. कई चीज़ें सीखी उनके govt के बारे में. पर सबसे अच्छी बात जो लगी वोह इनकी openness! सब कुछ open, no secrets! जब संसद चल रही हो तो कोई भी आकर सुन सकता है की MPs क्या discuss कर रहे हैं या कौन सा बिल पास हो रहा है. जो थोड़ा बहुत secret work होता भी है वोह भी कुछ समय बाद जनता के लिए खुल जाता है. I liked it! मैंने गाइड से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे. अंत में उसने ख़ुद पूछा की क्या मैं इंडिया से हूँ? तो मैंने पूछा की तुमको कैसे पता? उसने कहा की बस शक्ल से लगा. She was very learned. She knew about parliamentary system of several countries, even ours. She was saying that she wondered why this kind of openness is not possible in India. मैं ऐसे ही बहने बाना रहा था but in fact, there is no reasons, just excuses. Overall, this was a very pleasant visit.