शॉपिंग का मौसम
These days I am not travelling much. पहले महीने में ही ख़ूब घूमा, सारे ख़ास जगह देख लिए. कहीं का प्रोग्राम बनता है तो देखेंगे. एक तो बहुत ठंड थी पिछले कुछ हफ्ते, घूमने में हालत ख़राब हो जाती है. Then, this place is in full beauty in summer. So, I thought it it better to visit places in summer when weather will be favourable and place will look beautiful. घूमने में बहुत पैसे लगते हैं. इसलिए सोचता हूँ की तब घूमूं जब ज़्यादा सुंदर लगे. तो यही सोच के आजकल ज़्यादा घूम नही रहे हैं. हेलसिंकी के सब ख़ास जगह तो कवर हो गए हैं, अब हर एक क्या देखें, आर्ट गैलरियोँ में मुझे कोई ख़ास दिलचस्पी नही है.
अगर हेलसिंकी के बाहर जाऊँ तो रहने की प्रॉब्लम होगी... रुकेंगे कहाँ? दूसरे देशों का भी प्रोग्राम नही बन पा रहा है. एक और लड़का रहता है तो सही रहता है. कोई साथ के लिए नही मिल रहा. फ़िर अच्छी जगह में फ्रांस, Germany, UK aur Switzerland आते हैं. मेरा visa UK और switzerland में valid नही है. Next time via france travel करेंगे तो पेरिस भी घूम लेंगे. Germany का सोचा जाएगा. यह सब देश यूरोप के साऊथ में हैं और मैं बिल्कुल नॉर्थ में. वहाँ अगर कंपनी के ट्रेवल में रास्ते में घूम लिया तो सही है. अलग से जाना बहुत महंगा है. तो शायद नही जायेंगे.
आज कल शॉपिंग चल रही है. कुछ कुछ ले रहे हैं सबके लिए. म्हणत का काम है. कुछ समान जो पसंद आता है वोह बहुत महंगा होता है इलेक्ट्रानिक्स में. और घर का सामान क्या लऊँ? समझ में भी नही आता और size में बड़ा है. flight में नही ला पाएँगे. Chocolates बहुत लाने हैं. देखो क्या क्या लाना है.
एक दिन एक ट्राम में बैठ कर पूरे हेलसिंकी का चक्कर लगाया. अच्छा लगा. बैठे बैठे सैर हो गई और ठंड भी नही लगी! शनिवार को थोड़ा sightseeing के लिए निकले थे. कुछ सुंदर सुंदर चर्च आदि देखे. यहाँ की एक इम्पोर्तंत हिस्टोरिकल जगह है senate square, वोह देखे. एक म्यूज़ियम था बैंक ऑफ़ फिनलैंड म्यूज़ियम. बहुत अच्छा था. history of economics of finland पे. शुरू से क्या था, क्या क्या currencies थी, कैसे आज के यूरो तक evolve की... कौन कौन important लोग थे फिनलैंड के जिन्होंने यहाँ की economy shape की..... बहुत informative था! कुछ presentations थे बहुत अच्छे. I learned a lot. Quality of finland is comparable to the Post museum. both are excellent. Display अच्छा था. कुछ souvenirs लिए. अच्छा लगा.
फ़िर मैं Ostra Centrum (Itakeskus) गया. वहाँ एक बहुत बड़ा शोपिंग मॉल है. इस इलाके का सबसे बड़ा. २४० दुकाने हैं उसमें. हर तरह का सामान मिलता है वहाँ. यहाँ मॉल में हॉल नही होते. सुंदर था.